बेमेतरा । बिरनपुर गांव में 2 समुदायों में विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कल राजधानी रायपुर में विहिप ने जोरदार प्रदर्शन किया। कुछ राजनीतिक दल के पदाधिकारी बिरनपुर गांव में जाकर मृतक के परिजनों से मुलाकात कर सकते है। जिला प्रशासन पूरी तरह बिरनपुर गांव की सुरक्षा देख रही है। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए है।
यह भी पढ़े : 300 साल बाद हुआ नवपंचम राजयोग का निर्माण, इन राशि वालों की बदलेगी किस्मत, होगी पैसो की बारिश
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के साजा थाना क्षेत्र के ग्राम बिरनपुर में दो समुदाय के बीच शनिवार दोपहर करीब एक बजे झड़प हो गई। झड़प में एक की मौत हो गई, वहीं चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। घायलों को साजा के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति है।
यह भी पढ़े : प्रदेश की पहली वंदे भारत में यात्रियों को नसीब नहीं हुआ खाना, IRCTC ने कैटरिंग कांट्रेक्टर पर ठोका जुर्माना