CG Weather News: छत्तीसगढ़ में अब तक 581.3 मि.मी. औसत वर्षा की गई दर्ज, जानें कहां कितना बरसा पानी |CG Weather

CG Weather News: छत्तीसगढ़ में अब तक 581.3 मि.मी. औसत वर्षा की गई दर्ज, जानें कहां कितना बरसा पानी

CG Weather News: छत्तीसगढ़ में अब तक 581.3 मि.मी. औसत वर्षा की गई दर्ज, जानें कहां कितना बरसा पानी CG Weather

Edited By :  
Modified Date: August 1, 2024 / 03:02 PM IST
,
Published Date: August 1, 2024 3:02 pm IST

CG Weather: रायपुर। राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 581.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 01 अगस्त सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1399.8 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 235.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।

Read More: Krishna Janmabhoomi Case Latest Update: श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, मुस्लिम पक्षकारों की याचिका खारिज

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 359.7 मिमी, बलरामपुर में 544.1 मिमी, जशपुर में 389.7 मिमी, कोरिया में 402.7 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 388.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई। रायपुर जिले में 501.3 मिमी, बलौदाबाजार में 648.8 मिमी, गरियाबंद में 614.7 मिमी, महासमुंद में 452.8 मिमी, धमतरी में 633.6 मिमी, बिलासपुर में 560.3 मिमी, मुंगेली में 588.3 मिमी, रायगढ़ में 474.7 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 267.0 मिमी, जांजगीर-चांपा में 522.2 मिमी, सक्ती 437.9 कोरबा में 694.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई।

Read More:  Deepak Baij Statement: ST SC आरक्षण में सब कैटेगरी से लेकर महतारी वंदन योजना तक, पीसीसी चीफ ने सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरा 

इसी प्रकार, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 498.3 मिमी, दुर्ग में 364.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 468.9 मिमी, राजनांदगांव में 669.2 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 795.6 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 435.8 मिमी, बालोद में 751.8 मिमी, बेमेतरा में 358.8 मिमी, बस्तर में 678.4 मिमी, कोण्डागांव में 674.8 मिमी, कांकेर में 868.6 मिमी, नारायणपुर में 763.3 मिमी, दंतेवाड़ा में 795.8 मिमी और सुकमा जिले में 943.4 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।