'Snatching away the rights of others through fraud is Modi old habit'

TS Singh deo Targeted PM Modi : ‘जालसाजी से दूसरों का हक छीनना मोदी की पुरानी आदत’, पूर्व डिप्टी सीएम ने पीएम पर साधा निशाना

TS Singh deo Targeted PM Modi : छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

Edited By :  
Modified Date: March 9, 2024 / 01:04 PM IST
,
Published Date: March 9, 2024 12:57 pm IST

रायपुर : TS Singh deo Targeted PM Modi : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में देश का पहला नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड कार्य्रकम में पीएम मोदी ने अपने बचपन से जुड़ा एक किस्सा बताया था। इसमें उन्होंने बताया था कि, ”मैं अपने बचपन का अनुभव बताता हूं। बहुत यात्रा करता था। कभी रिजर्वेशन नहीं होता था। भीड़ बहुत होती थी, अन-रिजर्व डिब्बे से सफर करता था। तो मैं देखता कि हां, यहां थोड़ा मौका है तो किसी का हाथ पकड़कर उसे देखना शुरू कर देता था। इसके बाद लोग मेरे लिए सीट की व्यवस्था कर देते थे और कहते थे कि आइए-आइए बैठिए। पीएम मोदी के बचपन का किस्सा सुनाने के बाद वहां उपस्थित तमाम क्रिएटर्स अपनी हंसी नहीं रोक पाए। लोगों ने जमकर तालियां बजाईं।

यह भी पढ़ें : Ayodhya Unrecognized Madrassa: तेजी से फैल रहा गैर मान्यता प्राप्त मदरसे का जाल, एक साल से नहीं हुई कोई कार्रवाई

पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

TS Singh deo Targeted PM Modi : वहीं, अब उनके इस बयान पर राजनीति शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि, प्रधानमंत्री ने एक कार्यक्रम में कहा “जब ट्रेन में भीड़ के कारण मुझे सीट नहीं मिलती थी, तो मैं किसी का भी हाथ पकड़कर ज्योतिष की तरह देखना शुरू कर देता था, इसके तुरंत बाद लोग मुझे सीट दे देते थे।”

व्यक्तित्व में अब भी कोई बदलाव नहीं आया – झूठ बोल कर अपना काम निकालना और धोखे, जालसाजी से दूसरों का हक़ छीनना काफी पुरानी आदत मालूम पड़ती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers