गरियाबंद : Pangolin smuggling in Cg : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में स्तनधारी जीव पैंगोलिन को कथित रूप से बेचने की कोशिश करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें : पुलिस को आया धमकी भरा कॉल! इन जगहों पर होंगे 3 बड़े धमाके…
Pangolin smuggling in Cg : गरियाबंद उपमंडल पुलिस अधिकारी उमेंद्र नायक ने बताया कि आरोपियों की पहचान रमेश कमर (47), रूपेश साहू (33) और खुमानलाल कंदर (23) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि तीनों के पास 12.46 किलोग्राम वजन का एक पैंगोलिन मिला है।
Pangolin smuggling in Cg : नायक के मुताबिक, इस जीव को कई बीमारियों के उपचार में मददगार समझा जाता है और इसकी अत्यधिक कीमत के कारण इसकी तस्करी की जाती है।
Follow us on your favorite platform: