अरूण सोनी, बलरामपुर:
Attack On Head Constable: बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र डीपाडीह पुलिस सहायता केंद्र में देर रात को एक प्रधान आरक्षक पर मवेशी तस्करों ने गाड़ी से कुचलने की कोशिश की है जिससे प्रधान आरक्षक को काफी चोटें आई है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को देखकर आरोपी अपनी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है। गाड़ी में 6 मवेशी भरे हुए थे।
बलरामपुर जिले की सीमा झारखंड सरहद से लगती है और लगातार तस्कर मवेशियों को गाड़ी में भरकर ले जाते हैं कल शंकरगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक गाड़ी में मवेशियों की तस्करी हो रही है, पुलिस बेरीकटिंग लगाकर वाहनों की जांच कर रही थी तभी टाटा सूमो वाहन पुलिस को देखकर काफी तेजी से भागने लगा। पुलिस ने जब उसका पीछा किया तो उसकी रफ्तार काफी बढ़ गई।
गाड़ी में 6 नग मवेशी पाए गए
Attack On Head Constable इस दौरान शंकरगढ़ पुलिस की टीम ने डीपाडीह पुलिस की टीम को पॉइंट दिया और जब तातापानी में पुलिस की टीम ने गाड़ी को रोकने की कोशिश की तो तस्करों ने प्रधान आरक्षक रामसेवक भगत को टक्कर मार कर फरार हो गए। इस हादसे में प्रधान आरक्षक को काफी चोटें लगी हैं। वहीं देर रात को ही तस्कर ग्राम कोटालू के पास वाहन छोड़कर फरार हो गए हैं। गाड़ी में 6 नग मवेशी भरे हुए थे पुलिस ने उन्हें तो बरामद कर लिया है और अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें