सीएम भूपेश बघेल की घोषणा पर किया गया अमल, निजी जमीन पर लगे वृक्षों की कटाई के नियमों का किया गया सरलीकरण

निजी जमीन पर लगे वृक्षों की कटाई के नियमों का किया गया सरलीकरण! Simplification of rules for felling trees on private land in Chhattisgarh

  •  
  • Publish Date - February 11, 2022 / 10:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

रायपुर: rules for felling trees  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप निजी जमीन पर वृक्षों की कटाई से संबंधित नियमों का सरलीकरण कर दिया गया है। उक्त नियम राजपत्र में प्रकाशन के साथ ही तत्काल प्रभावशील हो गए हैं। अब निजी जमीन में लगे वृक्षों की कटाई के लिए भूस्वामी को विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Read More: छत्तीसगढ़ में SDRF के तहत भर्ती कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का आदेश, इतने कर्मचारी होंगे प्रभावित

rules for felling trees  नये नियम के अनुसार भूस्वामी के आवेदन पर उसकी जमीन में प्राकृतिक रूप से लगे वृक्ष की कटाई की अनुमति हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुशंसा कर सकेगा। उक्त वृक्ष की कटाई अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अनुशंसा से वन विभाग द्वारा कराई जाएगी।

Read More: रायपुर में भी अब 100% क्षमता के साथ खुलेंगे स्कूल, आंगनबाड़ियों को भी खोलने का आदेश, संक्रमण कम होने के बाद जिला प्रशासन ने लिया फैसला

इसके अतिरिक्त यदि किसी भूस्वामी की जमीन पर वृक्ष उस भूस्वामी ने ही लगाया है तो वृक्ष की कटाई की अनुमति के लिए भूस्वामी को एक स्वघोषणा पत्र अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को देना होगा कि उक्त वृक्षारोपण मेरे द्वारा किया गया था।इस स्थिति में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अनुशंसा पर वृक्ष कटाई भूस्वामी करा सकता है। भूस्वामी की जमीन पर लगे वृक्ष की कीमत का 90 फ़ीसदी भुगतान वन विभाग द्वारा भूस्वामी को 1 दिन के भीतर किया जाएगा।

Read More: Mahindra की Electric Cars की पहली झलक आई सामने, एक साथ तीन गाड़ियां होंगी लॉन्च, देखिए टीजर