Shivraj Singh Chouhan Durg Visit: आज दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, हितग्राहियों को सौंपेंगे खुशियों की चाबी

Shivraj Singh Chouhan Durg Visit: आज दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, हितग्राहियों को सौंपेंगे खुशियों की चाबी

  •  
  • Publish Date - January 10, 2025 / 06:48 AM IST,
    Updated On - January 10, 2025 / 07:18 AM IST

रायपुर: Shivraj Singh Chouhan Durg Visit केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दुर्ग के नगपुरा में सुबह 11 बजे से आयोजित मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान मुख्य अतिथि चौहान प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और पीएम जनमन के आवास हितग्राहियों को खुशियों की चाबी देंगे।

Read More: आज इन राशियों की खुशियों से भर जाएगी झोली, मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से जमकर होगी धन वर्षा 

Shivraj Singh Chouhan Durg Visit इस दौरान रूरल मेसन प्रशिक्षणार्थियों को सामग्री का वितरण, उत्कृष्ट काम करने वाले ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं को पुरुस्कृत, व्यक्तिगत शौचालय के हितग्राहियों को प्रोत्साहन राशि, स्वच्छाग्राही स्वच्छता समूह का सम्मान एवं स्वच्छता किट का वितरण, समूहों को बैंक लिंकेज एवं डेमो चेक वितरण, ड्रोन दीदीयों को प्रशस्ति पत्र वितरण, लखपती दीदी को प्रशस्ति पत्र और स्वामित्व योजना अधिकार अभिलेख वितरण किया जाएगा।

Read More: #SarkaronIBC24: दिल्ली के दंगल में…नए-नए सियासी एंगल! हिंदुत्व के बाद आप ने जाट कार्ड खेलकर किया नई जंग का ऐलान 

कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, अति विशिष्ट अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विशिष्ट अतिथि वन मंत्री केदार कश्यप, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, सांसद दुर्ग विजय बघेल, विधायक जगदलपुर किरण देव सिंह, विधायक दुर्ग ग्रामीण ललित चन्द्राकर, विधायक दुर्ग शहरी गजेन्द्र यादव, विधायक अहिवारा डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, विधायक वैशाली नगर रिकेश सेन, विधायक साजा ईश्वर साहू शामिल होंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

शिवराज सिंह चौहान का दुर्ग दौरा कब है?

शिवराज सिंह चौहान का दुर्ग दौरा 10 जनवरी 2025 को होगा, जो सुबह 11 बजे से नगपुरा में आयोजित मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कौन होंगे?

मुख्य अतिथि शिवराज सिंह चौहान होंगे, और वे प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और पीएम जनमन के आवास हितग्राहियों को खुशियों की चाबी देंगे।

इस कार्यक्रम में किन-किन गतिविधियों का आयोजन होगा?

इस कार्यक्रम में रूरल मेसन प्रशिक्षणार्थियों को सामग्री वितरण, ग्राम पंचायतों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को पुरुस्कृत करना, शौचालय हितग्राहियों को प्रोत्साहन राशि, स्वच्छता किट का वितरण, और कई अन्य सम्मान एवं वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

शिवराज सिंह चौहान दुर्ग दौरे के दौरान कौन-कौन से मंत्री और विधायक शामिल होंगे?

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, अरुण साव, और अन्य मंत्री जैसे कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वन मंत्री केदार कश्यप, और कई विधायक कार्यक्रम में शामिल होंगे।