रायपुर: Shankaracharya Vs Dhirendra Shastri बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेन्द्र शास्त्री इस समय छत्तीसगढ़ पर है। इस दौरान उन्होंने आज गृहमंत्री विजय शर्मा के निवास पहुंचे। गृहमंत्री विजय शर्मा और उनके परिवार ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत कर आशीर्वाद लिया। आपको बता दें कि पंडित धीरेन्द्र शास्त्री कवर्धा और कांकेर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे है। इस दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूमि मेरे लिए अति से ज्यादा स्नेह है। मैंने छत्तीसगढ़ की भूमि से ही संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि मैंने कहा है “तुम मेरा साथ दो मैं हिंदू राष्ट्र दूंगा”।
Shankaracharya Vs Dhirendra Shastri उनके अब इस बयान पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अपने तीखे बयानों से तालियां बटोरने वाले धीरेंद्र शास्त्री को अब हिंदु धर्मगुरू ही कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए दोनों संत अब हिंदू धर्म और हिंदू राष्ट्र को लेकर एक दूसरे की बातों को काटते नज़र आ रहे हैं।
साथ ही स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने धीरेंद्र शास्त्री के दीवाली में फटाका फोड़ कर सबको ठिकाने लगाने वाले बयान पर जो प्रतिक्रिया दी है। शंकराचार्य की इस प्रतिक्रिया को लेकर अब बवाल मचा हुआ है। उनकी इस प्रतिक्रिया से ये तो साफ तौर पर नज़र आ रहा है कि वो पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बयान से बिल्कुल भी सहमत नहीं हैं। लेकिन इसके बाद जब शंकराचार्य से पंडित धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू राष्ट्र वाले बयान पर जवाब मांगा गया तो ये भिडंत सतह पर आ गई।
दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री ने अपने छत्तीसगढ़ दौरे में कहा था कि तुम मेरा साथ दो मैं हिंदू राष्ट्र दूंगा। इसपर शंकराचार्य से जब सवाल पूछा गया तो वो भड़क गए। उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र बने लेकिन उसमें हिंदू धर्म होगा या नहीं? जिसके जीवन में हिंदू धर्म होगा वह अपने आप में राष्ट्र होगा। हिंदू -हिंदू कहने से क्या हो जाएगा?