Reported By: Tehseen Zaidi
,रायपुर : Train Accident In Raipur : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से ट्रेन हादसे की एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां हुए एक ट्रेन हादसे में कुछ यात्रियों को गंभीर चोट आई है, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। घटना की सुचना मिलते ही GRP,RPF समेत रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और घटना की जांच कर रहे हैं।
Train Accident In Raipur : मिली जानकारी के अनुसार, कलकत्ता से रायपुर आ रही शालीमार एक्सप्रेस रायपुर और उरकुरा स्टेशन के बीच हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन के S-6 कोच समेत 2 से 3 डिब्बों पर बिजली का खंबा गिर गया। इस हादसे में ट्रेन में सवार 1 मासूम समेत तीन लोगों को गंभीर चोट आई है। घटना की सुचना मिलते ही GRP,RPF समेत रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। वहीं रेलवे के अधिकारी इस घटना की जांच में जुट गए हैं।
NIA Raid in CG: 5 राज्यों में NIA का छापा,…
1 hour ago