shahi sawari will not leave due to curfew in Kawardha, outsiders will not be able to enter even today

कवर्धा में कर्फ्यू के चलते नहीं निकलेगी शाही सवारी, बाहरी लोग आज भी नहीं हो सकेंगे दाखिल

shahi sawari will not leave due to curfew in Kawardha, outsiders will not be able to enter even today

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 PM IST
,
Published Date: October 15, 2021 10:41 am IST

कवर्धा, छत्तीसगढ़। कवर्धा में दशहरा पर्व पर कर्फ्यू के चलते रियासत की शाही सवारी नहीं निकाली जाएगी। वहीं बिना आतिशबाजी के बिना रावण दहन किया जाएगा।

पढ़ें- पुंछ में 60 घंटे के भीतर दूसरा बड़ा आतंकी हमला, 2 जवान शहीद, हाइवे बंद कर सेना ने पूरे इलाके को घेरा

इस दौरान बाहर के लोगों को  आज भी शहर में दाखिल होने की अनुमति नहीं दी गई है।

पढ़ें- सिंघु बॉर्डर पर युवक का हाथ काटकर शव बैरिकेड से लटकाया..अब प्रदर्शकारियों के मंच के पास मचा हंगामा

बता दें आज देशभर में विजयादशमी का पर्व मनाया जा रहा है। कोरोना काल के बाद लोगों में दशहरा पर्व को लेकर काफी उत्साह है।

पढ़ें- दशहरा ‘विजयादशमी’ आज.. जानिए शुभ-मुहूर्त और संपूर्ण पूजन विधि

सुरक्षा के लिहाज से प्रदेश भर में पुलिस की टीम भी काफी मुस्तैद है।