Shaheed Diwas will be celebrated in Chhattisgarh on January 30

Shaheed Diwas In CG: 30 जनवरी को छत्तीसगढ़ में मनाया जाएगा शहीद दिवस, राज्य सरकार ने जारी किया परिपत्र

Shaheed Diwas In CG: भारत के स्वतंत्रता संग्राम में प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी को सुबह 11 बजे दो मिनट का मौन

Edited By :  
Modified Date: January 21, 2025 / 09:18 PM IST
,
Published Date: January 21, 2025 9:18 pm IST

रायपुर: Shaheed Diwas In CG:  भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी 2025 को सुबह 11 बजे दो मिनट का मौन आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में मंत्रालय नवा रायपुर के सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने समस्त विभागाध्यक्ष, समस्त संभागायुक्त, सभी कलेक्टरों, सभी जिला पंचायत के सीईओ सहित अन्य अधिकारियों को सफल आयोजन के लिए एक परिपत्र जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें: Naxalites-Police Big Enconuter: 20 नक्सलियों के मारे जाने की खबर.. 10 किमी के रेंज में ताबड़तोड़ गोलीबारी, अभी भी जारी है एनकाउंटर..

Shaheed Diwas In CG: परिपत्र में कहा गया है कि 30 जनवरी 2025 को सुबह 11 बजे दो मिनट का मौन आयोजन किया जाना है और अन्य काम तथा गतिविधियों को रोक दिया जाना चाहिए। जहां कहीं संभव हो, दो मिनट के मौन की अवधि शुरू होने तथा समाप्त होने की सूचना सायरन बजाकर या आर्मी गन से दी जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें: 26th January chief guests list: गणतंत्र दिवस को सीएम साय सरगुजा में करेंगे ध्वजारोहण, सभी जिलों के मुख्यअ​तिथियों की सूची जारी…देखें 

Shaheed Diwas In CG: इस आयोजन के संबंध में शैक्षणिक संस्थाओं और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को जिला प्रशासन द्वारा समुचित अनुदेश जारी किए जाए। इस दिन के महत्व को प्रसारित करने हेतु भारत की स्वतंत्रता में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की भूमिका तथा राष्ट्रीय एकता से संबंधित विषय पर हाइब्रिड या आनलाइन मोड़ में भाषण और वार्ताएं आयोजित किए जाए।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers