छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों ने 10 बारूदी सुरंग को नष्ट किया

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों ने 10 बारूदी सुरंग को नष्ट किया

  •  
  • Publish Date - January 1, 2025 / 06:38 PM IST,
    Updated On - January 1, 2025 / 06:38 PM IST

बीजापुर, एक जनवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा बिछाई गईं 10 बारूदी सुरंग को नष्ट कर दिया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के अलग-अलग स्थानों से सुरक्षाबलों ने 10 बारूदी सुरंगों को बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र में आठ बारूदी सुरंग बरामद कीं।

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों को आज बासागुड़ा थाना क्षेत्र में गश्त पर रवाना किया गया था। इस दल में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जिला बल के जवान शामिल थे।

उनके मुताबिक, जब वे तिमापुर दुर्गा मंदिर के करीब थे तब उन्हें पगडंडी में बिछाई गईं आठ बारूदी सुरंग की जानकारी मिली। बाद में सुरक्षाबलों ने सभी बारूदी सुरंग को बरामद कर नष्ट कर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि इसी तरह जिले में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के दल ने तर्रेम थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोंडापल्ली और छुटवाई गांव के मध्य बंदलएलका नाला के करीब तीन-तीन किलोग्राम के दो प्रेशर बम बरामद किए। बाद में बमों को नष्ट कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि माओवादियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए मार्ग पर सीरीज में बम लगाए थे।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सली सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए अक्सर रास्तों, जंगलों और पगडंडियों पर प्रेशर बम और बारूदी सुरंग लगा देते हैं। कई बार इनमें विस्फोट की घटना से आम लोगों तथा मवेशियों की मृत्यु हो जाती है।

भाषा सं संजीव मनीषा नोमान

नोमान