SECR Cancelled 6 trains from 1 to 9 September: बिलासपुर। बिलासपुर, रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत सवारी गाड़ियों के अनियमित संचालन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रेलवे हर दिन अलग-अलग कारण बताकर यात्री गाड़ियों को रद्द कर रही है। इस बीच रेलवे ने रक्षाबंधन से पहले रेल यात्रियों को बड़ा झटका दिया है। दरअसल, SECR ने 6 ट्रेनें फिर रद्द कर दी है। ये ट्रेनें 1 से 9 सितंबर तक रद्द रहेंगी। दरअसल, बधवाबारा रेलवे स्टेशन में नॉन इंटरलोकिंग का काम किया जाएगा जिसके चलते इन ट्रेनों को रद्द किया गया है। यहां आप रद्द हुई ट्रेनों की सूची देख सकते हैं-
SECR ने फिर रद्द की 6 ट्रेनें
01. दिनांक 01 से 09 सितम्बर, 2023 तक रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
02. दिनांक 31 अगस्त से 08 सितम्बर, 2023 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
03. दिनांक 01 से 10 सितम्बर, 2023 तक भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
04. दिनांक 30 अगस्त से 08 सितम्बर, 2023 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236 बिलासपुर- भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
05. दिनांक 01 से 07 सितम्बर, 2023 तक रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11751 रीवा-चिरिमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
06. दिनांक 02 से 08 सितम्बर, 2023 तक चिरिमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11752 चिरिमिरी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Son Killed Father : कलयुगी बेटे ने पिता को उतारा…
10 hours ago