CG Congress Nyay Yatra
बलौदाबाजार: Congress Nyay Yatra कांग्रेस की न्याययात्रा 27 सितंबर को बाबा गुरू घासीदास जी के जन्मस्थली गिरौदपुरी की पावन धरा से प्रारंभ हुई और न्याय यात्रा 28 सितंबर को लवन पहुंच गई है। आज कांग्रेस की न्याय यात्रा का दूसरा दिन है। आज न्याय यात्रा लवन स्थित महामाया मंदिर से निकलेगी।
कांग्रेस पीसीसी चीफ दीपक बैज आज सुबह सुबह 8.30 महामाया मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे, जिसके बाद लवन से खरतोरा तक पैदल न्याय यात्रा होगी।
Read More: Benefits of Lotus Seeds: इंसान के लिए अमृत है कमल का फल कमलगट्टा…
आपको बता दें कि 6 दिवसीय छत्तीसगढ़ कांग्रेस की न्याय यात्रा 27 सितंबर को बलौदाबाजार के गिरौदपुरी से शुरू हुई, जो 125 किमी की दूरी तय करके यह पदयात्रा रायपुर पहुंचेगी। पीसीसी चीफ दीपक बैज गिरौदपुरी से राजधानी के गांधी चौक तक पदयात्रा करेंगे।