SECL ने की 15 लाख टन नॉन-कोकिंग कोल की नीलामी करने की घोषणा, बढ़ी उद्योगों में नाराजगी

SECL ने की 15 लाख टन नॉन-कोकिंग कोल की नीलामी करने की घोषणा! SECL announces auction of 1.5 million tonnes of non-coking coal

  •  
  • Publish Date - March 6, 2022 / 11:49 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

रायुपर: SECL announces auction छत्तीसगढ़ के उद्योगों के सामने कोयले का संकट लगातार बना हुआ। इस बीच SECL ने लगभग 15 लाख टन नॉन-कोकिंग कोल की नीलामी करने की घोषणा कर दी है। SECL के इस कदम से प्रदेश के उद्योगों में नाराजगी बढ़ गई है।

Read More: कल से शुरू हो रहा छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र, सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष, जवाब देने के लिए रेडी सत्ता पक्ष

SECL announces auction छत्तीसगढ़ रोलिंग मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल के मुताबिक एक तरफ SECL कोयले का शर्टेज बता कर छत्तीसगढ़ के नॉन पॉवर सेक्टर के उद्योगों को कोयला देने से मना कर रहा है, दूसरी तरफ वो कोयले की नीलामी करने की बात कर रहा है। इससे साफ होता है कि SECL की नीयत सही नहीं है।

Read More: फ्लैट में मनाया जा रहा था कॉलगर्ल का बर्थडे, दंग रह गई पुलिस जब देखा कमरे का नजारा, संदिग्ध हालत में मिली युवतियां

यूक्रेन रशिया विवाद के कारण international कोल पहले ही 19000 रुपए प्रति टन तक पहुंच गया है। ऐसे में मौका देख के SECL ने भी कोयले की बाजार में नीलामी करने का निर्णय लिया है, जिसे एक प्रकार से मुनाफा खोरी कहीं जा सकती है। कोयले के संकट को दूर करने के लिए राज्य के उद्योगों ने सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की है।

Read More: एक साथ ​कराई गई 1350 जोड़ों की शादी, लंबे समय से रह रहे थे Live in Relationship में