SDM officers transferred in CG : पत्थरगांव। छत्तीसगढ़ में तबादलों का दौर निरंतर ही जारी है। प्रतिदिन पुलिस विभाग से लेकर कई विभागों में स्थानांतरण की प्रक्रिया चल रही है। इतना ही नहीं निरंतर ही प्रशासनिक विभाग में भी अधिकारियों के तबादले किए जा रहे है।
SDM officers transferred in CG : इसी बीच पत्थरगांव और बगीचा के एसडीएम अफसरों का तबादला हुआ है। कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने आदेश जारी कर ट्रांसफर किया। आकांक्षा त्रिपाठी पत्थरगांव एवं रमशीला लाल बगी की नई एसडीएम होगी।
CG Ki Baat: अब धर्मांतरण की बारी.. नकेल कसने की…
10 hours ago