रायपुर: Sawal Vote ka 23 Ka Totka छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव से पहले सीएम भूपेश बघेल ने अपने कारकेड में बड़ा बदलाव किया है। खास बात ये है कि काफिले की नई गाड़ियों का रंग और नंबर भी बदल दिया गया है, जिसे टोटका बताया जा रहा है।
Sawal Vote ka 23 Ka Totka छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफिले में 12 नई शानदार एसयूवी शामिल की गई हैं। बुलेट प्रूफ और हाईटेक सुविधाओं से लैस इन गाड़ियों की एक और खासियत है। इन सभी गाड़ियों का रंग काला और नंबर CG -02-BB-0023 है। इस खास सीरीज का राज भी खास है। कहा जा रहा है कि BB का मतलब भूपेश बघेल है और 23 उनका लकी नंबर है। इसी लकी नंबर 23 के साथ सीएम भूपेश बघेल 23 के चुनाव में एक बार फिर अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं। वहीं बीजेपी इसे टोटका करार दे रही है।
Read More: 14 फरवरी से शुरू होगा मैनपाट महोत्सव, बॉलीवुड, छालीवुड और भोजपुरी कलाकार बांधेंगे समा
न्यूमरोलॉजी के नजरिए से 23 नंबर सीएम भूपेश बघेल के लिए लकी है। इसके साथ ही इसका योग 5 है, जिसके स्वामी ग्रह बुध हैं। बुध जातक को वाकपटु और डिप्लोमेसी में दक्ष बनाता है। इसी तरह नंबर सीरीज का कुल योग 7 बनता है। अंक 7 के स्वामी केतु हैं और ये जातक को विजय बनाते हैं। इसके साथ ही अंक 7 को सृजन का कारक माना जाता है। लेकिन सवाल है कि क्या वाकई 23 के चुनाव में 23 का टोटका काम आएगा?
Read More: कल बनेगी बॉलीवुड एक्ट्रेस छत्तीसगढ़ी दुल्हनिया, बिलासपुर में लेगें दोनो सात फेरे