छत्तीसगढ़ के सरोरा गांव को नवाजा गया नाना जी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्रामसभा पुरुस्कार से, मिला उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान

मिला उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान! Sarora village of CG awarded with Nana Ji Deshmukh National Gaurav Gram Sabha Award

  •  
  • Publish Date - April 24, 2022 / 08:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

खरोरा: Nana Ji Deshmukh National Award पंचायती राज मंत्रालय ने देश में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली पंचायतों की सूची जारी कर दी है। जारी सूची में छत्तीसगढ़ के तिल्दा ब्लाक के सरोरा गांव का भी नाम शामिल है। यानि ग्राम पंचायत सरोरा को साल 2022 के नाना जी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्रामसभा पुरुस्कार से सम्मानित किया गया है। आज यानि पंचायती राज दिवस के दिन पीएम मोदी जम्मू के पाली में यह पुरस्कार देंगे।

Read More: 9वीं कक्षा के छात्रों ने 8वीं के छात्र को बीच सड़क पर बेरहमी से पीटा, मौके पर पहुंचे पिता तो पड़ा था लहूलुहान हालत में

Nana Ji Deshmukh National Award बता दें कि राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कारों को चार श्रेणियों में बांटा गया है। दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण, नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार, ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार और बाल हितैषी ग्राम पंचायत पुरस्कार शामिल हैं। तिल्दा ब्लाक के ग्राम पंचायत सरोरा के सरपंच बिहारी राम वर्मा के मेहनत का फल आखिर कार उन्हें मिल ही गया। ग्राम पंचायत सरोरा को नाना जी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्रामसभा पुरुस्कार दिया गया है, जिससे ग्राम वासियो में खुशी की लहर है। यह पुरस्कार ग्राम सभाओं के माध्यम से गाँवों की सामाजिक और आर्थिक संरचना में सुधार से संबंधी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली ग्राम पंचायतों / ग्राम परिषदों को दिया जाता है। यह पुरुस्कार प्रति राज्य या केंद्र शासित प्रदेशों में एक को दिया जाता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल करने ग्राम पंचायत सरोरा के सरपंचों एवं पंचों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

Read More: बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 24 IAS और नौ पीसीएस अधिकारियों का तबादला, इस राज्य की सरकार ने जारी किया आदेश

उन्होंने कहा है कि पंचायतीराज संस्थाएं गांवों के सशक्तिकरण और ग्रामीणों के कल्याण के लिए उल्लेखनीय कार्य कर रही हैं। प्रदेश की पंचायतें अपने उत्कृष्ट कार्यों से लगातार राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रही हैं। भारत सरकार के मानकों पर खरे उतरकरछत्तीसग़ढ के पंचायतों को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना इन गांवों के साथ ही प्रदेश के लिए भी गौरव की बात है।

Read More: नई Mahindra Scorpio इस दिन होगी लॉन्च! 12 लाख रुपए होगी शुरुआती कीमत, धांसू है आउटलुक

सरोरा को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है जिसे ग्रामीण अति प्रशन्न है ग्राम सरोरा के सभी ग्राम वासियो ने कहा की आपके इस प्रयासों से आज राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलने से बहोत गौरवान्वित हुए हैं। आपके प्रगतिशील प्रयासों के लिए आपका आभार तथा आपके दीर्घयु की कामना करते है ग्राम पंचायत सरोरा के सरपंच बिहारी राम वर्मा को स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ हाई टेक पवार एंड स्टील लिमिटेड संम्भव स्पंज एंड पावर लिमिटेड एवं महिंद्रा स्पंज एंड पावर लिमिटेड परिवार के द्वारा सुभकामना दिया गया।

Read More: उर्फी जावेद के इस टॉपलेस वीडियो ने उड़ाए फैंस के होश, ब्रा और टॉप उतारकर बॉडी पर चिपकाए रंग-बिरंगे फूल, फैंस ने पूछा- अगर फूल गिर गया तो क्या होगा