रायपुर : Chhattisgarh Cabinet : छत्तीसगढ़ में भाजपा की मंत्रिमंडल के विभागों के बंटवारे में अभी भी सस्पेंस बरकरार है। मंत्रियों के शपथ ग्रहण के 6 दिन बाद भी भाजपा मंत्रियों का विभाग नहीं तय कर पाई है। इसको लेकर अब सवाल उठने भी शुरू हो गए हैं। मंत्रिमंडल में विभागों का फैसला भी पार्टी हाई कमान को करना है। चर्चा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किस मंत्री को कौन सा विभाग देना है यह तय कर लिया है । बस इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वीकृति लेना बाकी है। ऐसी भी चर्चा है कि छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश और राजस्थान तीनों राज्यों में मंत्रियों के विभागों की घोषणा एक साथ की जाएगी मगर सवाल अभी खड़ा हुआ है कि आखिर यह घोषणा कब तक होगी । इस सवाल पर मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री भी बोलने से बच रहे हैं।