रायपुर: #SarkaronIBC24, छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में फंसे पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा पर ED का शिकंजा कसता जा रहा है। ED को लखमा, उनके करीबियों के ठिकानों पर पड़े छापों में अहम सबूत मिले हैं। ED ने लखमा उनके बेटे हरीश को कुछ दस्तावेजों के साथ कल पूछताछ के लिए बुलाया है। कांग्रेस इसे पंचायत चुनाव और राजनीतिक इशारे पर हुई कार्रवाई बता रही है.. तो बीजेपी इसे चोरी और सीनाजोरी बताकर तंज कस रही है।
छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाला मामले में राज्य के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को ED गिरफ्तार कर सकती है.. ईडी ने दावा किया.. कि शराब घोटाले में लखमा के शामिल होने और अवैध शराब बिक्री पर कमीशन के अहम सबूत मिले हैं.. ED अधिकारियों ने 28 दिसंबर को लखमा के रायपुर और सुकमा के ठिकानों पर छापे मारे थे…ED ने X पोस्ट के जरिए बताया..ED इस मामले में अहम सबूत जुटाने में सक्षम हो गई है..तलाशी में कई डिजिटल डिवाइस जब्त की गई है.. ED सबूतों का दावा करते हुए इससे पहले.. शराब कारोबारी और रायपुर महापौर रहे एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर, आबकारी विभाग के अधिकारी एपी त्रिपाठी समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। ऐसे ही लखमा के खिलाफ भी कार्रवाई से इंकार नहीं किया जा रहा.. लखमा और उनके बेटे हरीश से शुक्रवार को ED दफ्तर में पूछताछ भी होने वाली है…
ED के एक्शन और कवासी लखमा से होने जा रही पूछताछ पर बयानबाजी भी शुरू हो गई है… कांग्रेस इसे पंचायत चुनाव और बीजेपी के इशारे पर हुई कार्रवाई बता रही है.. तो बीजेपी तंज कस रही है..
ED ने 28 दिसंबर 2024 को 2 हजार करोड़ के शराब घोटाला मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, उनके बेटे हरीश और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापा मारा था.. आरोप है कि घोटाले के जरिए
लखमा को मोटा कमीशन मिला.. लखमा शुक्रवार को दस्तावेजों के साथ ED दफ्तर में पूछताछ के लिए पेश होंगे… जिसके आधार पर शराब घोटाले की आगे की जांच प्रक्रिया तय होगी.. हालांकि ED के सबूत मिलने के दावे ने लखमा कि चिंता जरूर बढ़ा दी है…
राजेश मिश्रा, आईबीसी24 रायपुर
READ MORE: पहले केंद्र को राज्य का दर्जा बहाल करने का मौका दिया जाना चाहिए: उमर अब्दुल्ला