National Unity Day: सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती आज, सीएम साय ने किया नमन, कही ये बड़ी बात

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती आज, सीएम साय ने किया नमन, Sardar Vallabhbhai Patel's birth anniversary is today, CM Sai paid tribute

  •  
  • Publish Date - October 31, 2024 / 10:48 AM IST,
    Updated On - October 31, 2024 / 01:05 PM IST

रायपुर: National Unity Day मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज जशपुर जिले के बगिया सीएम कार्यालय में देश के प्रथम उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री स्वर्गीय सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री ने देश के लिए लौह पुरुष सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए कहा कि सरदार पटेल अपनी देशभक्ति, दृढ़ इच्छाशक्ति और साहस के लिए जाने जाते थे। देश के स्वतंत्रता संग्राम में उनकी अग्रणी भूमिका थी। इस मौके पर विधायक गोमती साय भी मौजूद रहीं।

Read More : Robbery in Ben Stokes House: दिग्गज क्रिकेटर के घर पर हुई चोरी, कई कीमती सामान लेकर फरार हुए चोर, पाकिस्तान के खिलाफ कर रहे टीम की कप्तानी

National Unity Day मुख्यमंत्री साय ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम और स्वतंत्र भारत के नवनिर्माण में सरदार पटेल जी की अविस्मरणीय भूमिका को देखते हुए उनकी स्मृति और सम्मान में प्रत्येक वर्ष उनकी जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। राष्ट्रीय एकता किसी भी देश की शक्ति और विकास का मूल स्तंभ होती है। भारत विविधताओं का देश है, जहां हर क्षेत्र की अपनी भाषा, संस्कृति और परंपरा है। उन्होंने कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि एकजुट होकर अपने प्रदेश और देश की प्रगति में अपना योगदान दें।

Read More : Raipur Murder News: दिवाली से पहले रायपुर में दो-दो हत्याओं से हड़कंप, अवंति विहार के बाद अब यहां हुई वारदात, ठेकेदार में जेबीसी चालक को उतारा मौत के घाट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp