सारंगढ़। जिले के बरमकेला थाना ओड़िसा सीमावर्ती होने के कारण अवैध मादक पदार्थ का जखीरा बन गया है। यह रूट तस्करों के लिए ग्रीन जोन माना जाता है। तस्कर इसी रूट का ही इस्तेमाल करते हैं, जिससे आज बरमकेला पुलिस ने दो युवकों को 315 किलो, तक़रीबन 63 लाख रुपये की गांजा समेत पकड़ लिया है।
बहरहाल बरमकेला पुलिस अपना मुखबिरी तंत्र को मजबूत करते हुए क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन फिर भी तस्कर इस रूठ को अपने लिए सेब मानते हैं। थाना प्रभारी बरमकेला रूपेंद्र नारायण साय ने बताया कि तस्कर ओड़िसा से गांजा लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने कि तैयारी थी। एक आरोपी रायगढ़ गांधी नगर का निवासी है और दूसरा आरोपी मुड़पार हसौद थाना के निवासी बताया, जिसके खिलाफ धारा 20 बी NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई ही करके न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। IBC24 से मेघनाथ भारती की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Raipur Latest Crime News: रायपुर में मकान से 62 लाख…
11 hours ago