This area became a stockpile of illegal drugs

Sarangarh news: अवैध मादक पदार्थों का जखीरा बना ये इलाका, दूसरे राज्य से लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने की थी तैयारी

अवैध मादक पदार्थों का जखीरा बना ये इलाका, दूसरे राज्य से लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने की थी तैयारी This area became a stockpile of illegal drugs

Edited By :   Modified Date:  April 10, 2023 / 05:20 PM IST, Published Date : April 10, 2023/5:14 pm IST

सारंगढ़। जिले के बरमकेला थाना ओड़िसा सीमावर्ती होने के कारण अवैध मादक पदार्थ का जखीरा बन गया है। यह रूट तस्करों के लिए ग्रीन जोन माना जाता है। तस्कर इसी रूट का ही इस्तेमाल करते हैं, जिससे आज बरमकेला पुलिस ने दो युवकों को 315 किलो, तक़रीबन 63 लाख रुपये की गांजा समेत पकड़ लिया है।

Read more: जिले के इन इलाकों में कोरोना ने दी दस्तक, इतने लोग मिले पॉजिटिव 

बहरहाल बरमकेला पुलिस अपना मुखबिरी तंत्र को मजबूत करते हुए क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन फिर भी तस्कर इस रूठ को अपने लिए सेब मानते हैं। थाना प्रभारी बरमकेला रूपेंद्र नारायण साय ने बताया कि तस्कर ओड़िसा से गांजा लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने कि तैयारी थी। एक आरोपी रायगढ़ गांधी नगर का निवासी है और दूसरा आरोपी मुड़पार हसौद थाना के निवासी बताया, जिसके खिलाफ धारा 20 बी NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई ही करके न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। IBC24 से मेघनाथ भारती की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें