Video of Bilaigarh MLA Chandradev Rai went viral

MLA साहब का गजब अंदाज… कार्यकर्ताओं के साथ जमकर लगाए ठुमके, वीडियो वायरल

Video of Bilaigarh MLA Chandradev Rai went viral विधायक साहब का गजब अंदाज... कार्यकर्ताओं के साथ जमकर लगाए ठुमके, वीडियो वायरल

Edited By :  
Modified Date: June 26, 2023 / 02:38 PM IST
,
Published Date: June 26, 2023 2:36 pm IST

सारंगढ़-बिलाईगढ़। बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव राय को अक्सर आपने कार्यकर्ताओं के साथ झूमते, नाचते गाते देखा होगा । उनकी इन्हीं सादगी की वजह से चंद्रदेव राय हमेशा अपने कार्यकर्ताओं के चहेते भी रहते हैं ।
एक बार फिर विधायक चंद्रदेव राय का सादगी वाला रूप देखने को मिला है।

Read More: CG Weather Update: प्रदेश के इस इलाके में पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश, जलभराव से जनजीवन हुआ अस्तव्यस्त

दरअसल, बिलाईगढ़ विधानसभा के ग्राम सुहागपुर में बराती कार्यक्रम में शामिल हुए। विधायक (Bilaigarh MLA Chandradev Rai) अपने आम कार्यकर्ताओं के साथ बाराती बनकर झूमते नजर आए। इस दौरान अलग-अलग गानों में विधायक (Bilaigarh MLA Chandradev Rai) अपने कार्यकर्ताओं के साथ जमकर थिरके । बता दें कि कांग्रेस के युवा नेता दुष्यंत खूटे के भाई की बरात ग्राम सुहागपुर में गई थी, जिसमें बतौर बराती विधायक चंद्रदेव राय भी शामिल हुए और बाराती बनकर बारात को खूब इंजॉय भी किया। साथ ही अपने कार्यकर्ताओं के साथ गाने में थिरकते झूमते हुए नजर आए। IBC24 से मेघनाथ भारती की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 
Flowers