Santosh Pandey called Bhupesh Baghel burnt cartridge regarding Rajiv Yuva Mitra Club issue

Santosh Pandey on Bhupesh Baghel: ‘ठोके, पीटे और जले हुए कारतूस हैं भूपेश बघेल’… इस मुद्दे को लेकर भाजपा सांसद ने किया पलटवार, CM साय के सलाहकार ने भी कही ये बात

'ठोके, पीटे और जले हुए कारतूस हैं भूपेश बघेल'.. Santosh Pandey called Bhupesh Baghel burnt cartridge regarding Rajiv Yuva Mitra Club issue

Edited By :  
Modified Date: December 2, 2024 / 11:35 AM IST
Published Date: December 2, 2024 10:19 am IST

रायपुरः Santosh Pandey on Bhupesh Baghel छत्तीसगढ़ में एक बार फिर अब पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की राजीव गांधी युवा मितान क्लब योजना को लेकर सियासी घमासान शुरू हो गया है। रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारियों की बैठक ली थी और कई अहम निर्देश दिए थे। अब इस मामले को लेकर भाजपा नेता निशाना साध रहे हैं। राजनांदगांव से भाजपा सांसद संतोष पांडे ने भूपेश बघेल को ठोके, पीटे कारतूस बता दिया है। अभी इसे लेकर राजनीति और गरमाने के आसार है।

Read More : Public Holiday: सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान, पूरी तरह बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज सहित सभी शैक्षणिक संस्थान, बाजारों में दिखेगा सन्नाटा

Santosh Pandey on Bhupesh Baghel दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को युवा मितान के पदाधिकारियों की बैठक ली थी। इस बैठक में उन्होंने कहा है कि 4 साल अभी आपको विपक्ष में संघर्ष करना है। अपने गांव में राजीव युवा मितान क्लब संचालित करें। इस संघर्ष से आपकी पहचान बनेगी। राजनांदगांव से भाजपा सांसद संतोष पांडे ने भूपेश बघेल पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोला था। अब भूपेश बघेल कांग्रेस की नई दुकान राजीव युवा मितान क्लब खोल रहे हैं। भूपेश बघेल धीरे धीरे जोगी 2.0 की ओर बढ़ रहे हैं। बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां शुभानअल्लाह। भूपेश बघेल ठोके, पीटे और जले हुए कारतूस हैं।

Read More : Notice to Congress Leader Ajay Rai : पुलिस ने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष को थमाया नोटिस.. संभल दौरा न करने की दी सलाह, अजय राय ने कहा- ‘मैं वहां शांतिपूर्वक जाऊंगा…’ 

सीएम के मीडिया सलाहकार ने भी साधा निशाना

वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मीडिया सलाहकार पंकज झा ने कहा कि ‘राजीव मितान क्लब’ भूपेश बघेल की निजी सेना है। भूपेश बघेल कांग्रेस के समानांतर संगठन खड़ा कर रहे हैं। भूपेश बघेल खुद को कांग्रेस से बड़ा साबित कर रहे हैं। भूपेश बघेल अजीत जोगी की तरह आगे बढ़ रहे हैं। छत्तीसगढ़ियों के पैसे से भूपेश अपने को स्थापित करने में लगे हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो