रायपुर: Samvida Employees Protest छत्तीसगढ़ विद्युत संविदा कर्मचारी संघ लगभग दो महीने से अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, आज प्रर्दशनकारी कर्मचारियों ने धरने में जोरदार हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि धरना स्थल का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है, जिसके चलते धरना स्थल पर अंधेरा छा गया है।
Read More: राजधानी के फिनाइल फैक्ट्री में भीषण आगजनी, चपेट में आए कई घर
Samvida Employees Protest वहीं, कनेक्शन काटे जाने से नाराज कर्मचारी सीएम हाउस का घेराव करने पहुंचे जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने स्मार्ट सिटी ऑफिस के सामने ही उन्हें रोक दिया। इसके बाद आक्रोशित कर्मचारी रोड पर ही प्रदर्शन करने लगे। कर्मचारियों के प्रदर्शन के चलते 4 घण्टे से बूढ़ा तालाब वाली मुख्य सड़क पर आवाजाही बंद कर दी थी। अंतत: एडीएम के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों ने रोड खाली किया।
प्रशासन का कहना 4 घण्टे से कर्मचारी सड़क बाधित कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों को समझाने में प्रशासन असफल साबित हो रहा है। ज्ञात हो कि संविदा कर्मचारी अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिनमें से अनुकंपा नियुक्ति और नियमितिकरण प्रमुख है।
Read More: ‘गुंडों और बलात्कारियों’ की पार्टी है भाजपा, आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी का बड़ा बयान