10 जून 2022 Operation Rahul का पहला दिन दोपहर 3 बजे घर के बोरवेल में गिरा राहुल। खबर मिलने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू। बच्चे को ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए लगाई गई पाइप। राहुल पर नजर रखने बोरवेल में लगाया गया CCTV कैमरा।
11 जून 2022 Operation Rahul का दूसरा दिन सीएम भूपेश ने वीडियो काल वीडियो कॉल के जरिए राहुल के परिजनों से बातचीत की। सीएम ने रेस्क्यू के हर संभव प्रयास का भरोसा दिया। रेस्क्यू करने की कोशिश की जा रही थी।
12 जून 2022 Operation Rahul तीसरा दिन रेस्क्यू के लिए गुजरात से रोबोट बुलाई गई। राहुल को बचाने के लिए रोबोट से ऑपरेशन शुरू। सफलता नहीं मिली तो टनल खोदने का फैसला लिया गया। टनल खोदने के दौरान आई चट्टान।
13 जून 2022 Operation Rahul चौथा दिन चट्टान मिलने के बावजूद रेस्क्यू जारी रखा गया। चट्टान काटने के लिए बिलासपुर से मंगाई गई मशीन। NDRF, SDRF, जिला प्रशासन की टीम सहित 500 से अधिक लोग रेस्क्यू में जुटे।
14 जून 2022 Operation Rahul पांचवां दिन देर रात राहुल को बाहर निकाला गया। 104 घंटे बाद बोरवेल से राहुल को बाहर निकाला गया। बेहतर इलाज के लिए अपोलो अस्पताल भेजा गया। MP-CG का सबसे लंबा रेस्क्यू ऑपरेशन।