लोरमीः Salary pending for 6 months will be paid अपने 6 माह के लंबित वेतन भुगतान को लेकर आंदोलन कर रहे अचानकमार टाइगर रिजर्व के दैनिक वेतनभोगियों ने आखिरकार अपना आंदोलन खत्म कर लिया है। अधिकारियों की ओर मिले आश्वासन के बाद आंदोलनरत कर्मचारियों ने पांचवें दिन खत्म करने का ऐलान किया। जानकारी के मुताबिक अधिकारियों ने फरवरी के प्रथम सप्ताह में वेतन भुगतान करने का आश्वासन दिया है। जिसके बाद अब कर्मचारियों ने आंदोलन खत्म कर दिया है।
Read more : नुसरत जहां बोलीं- आपको कैसे पता मेरी शादी नहीं हुई? यश दासगुप्ता को बताया परिवार
Salary pending for 6 months will be paid बता दें कि अचानकमार टाइगर रिजर्व के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी बीते 5 दिनों से 6 माह के लंबित वेतन भुगतान को लेकर आंदोलन कर रहे थे। चौथे दिन कर्मचारियों ने वस्त्र उतारकर विरोध प्रदर्शन किया था। कर्मचारियों की मांग थी कि उनके लंबित वेतन का भुगतान शीघ्र किया जाए। आंदोलन में एटीआर में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी पैदल गार्ड, बेरियर गार्ड, वायरलेस आपरेटर, चौकीदारों शामिल थे।