CG News : रोकी गई 6 छात्रावास अधीक्षकों की वेतन वृद्धि, कलेक्टर ने इस वजह से लिया फैसला

CG News : गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के मरवाही विकासखंड स्थित 6 छात्रावासों के अधीक्षकों की एक-एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोक दी गई है।

  •  
  • Publish Date - November 22, 2024 / 11:49 PM IST,
    Updated On - November 22, 2024 / 11:49 PM IST

रायपुर : CG News : गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के मरवाही विकासखंड स्थित 6 छात्रावासों के अधीक्षकों की एक-एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोक दी गई है। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने यह कार्रवाई छात्रावास अधीक्षकों द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने के कारण की गई है।

यह भी पढ़ें : Rape With Minor Girl : 70 वर्षीय अब्दुल्ला ने तीन साल की बच्ची के साथ किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

ये है वजह

CG News : गौरतलब है कि, कलेक्टर मंडावी द्वारा मरवाही विकासखण्ड के प्री-मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास एवं बालक छात्रावास सिवनी, प्री-मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास एवं बालक छात्रावास निमधा और पोस्ट-मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास एवं बालक छात्रावास मरवाही का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान छात्रावास अधीक्षकों की अनुपस्थिति, छात्रावासों में सुविधाओं की कमी तथा छात्रावास में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम पाए जाने के कारण संबंधित छात्रावास अधीक्षकों को नोटिस जारी किया गया था। छात्रावास अधीक्षक श्रद्धा भोई, राकेश प्रजापति, श्रीमती सुनीता मरावी, राजेश तिवारी, गायत्री और भगवान सिंह पैकरा द्वारा प्रस्तुत जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने के कारण उक्त सभी की असंचयी प्रभाव से एक-एक वेतन वृद्धि रोकने आदेश जारी किया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp