Groom commits suicide few hours before going to baraat: सक्ति। आज सक्ती जिला के जैजैपुर थाना अन्तर्गत भोथीडीह गांव में एक 27 वर्षीय दूल्हे गजाधर विश्वकर्मा ने तालाब किनारे पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। युवक ने किस वजह से आत्महत्या की इसका कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
घर में मंडप सजी, हल्दी भी लगी इधर घरवालों ने बाराती जाने के लिए तैयारी में लगे हुए थे, मगर ऐसा अचानक क्या हुआ कि दुल्हेराजा ने बारात निकलने से महज कुछ घण्टे पहले ही फांसी लगाकर घरवालों को खुशी देने के बजाय रुलाकर चला गया। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस घटना के बाद से घर की खुशियां मातम में बदल गई है, तो वहीं परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। आखिरकार ऐसा क्या हुआ, की जो व्यक्ति घण्टों बाद एक युवती के साथ सात फेरे लेकर दुल्हन को घर लेकर आता वही अचानक फांसी के फंदे पर झूल गया, ये जांच का विषय बना हुआ है। IBC24 से नेतराम बघेल की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
धान के साथ-साथ सब्जी और फलों का कटोरा भी बनेगा…
9 hours ago