Reported By: Netram Baghel
,IPL Satta King Arrested| IBC24
IPL Satta King Arrested: आईपीएल मैच (IPL 2025) में ऑनलाइन सट्टा (Online Satta) खिलाने के मामले में सक्ती पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। आरोपी करन भिंडवानी और निखिल शर्मा दोनों सक्ती नगर के रहने वाले हैं। दोनों पर पुलिस ने सट्टे खिलाने के चलते गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। दोनों के कब्जे से मोबाईल भी जप्त की गई है और छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध धारा 7 के तहत सक्ती पुलिस ने कार्रवाई की है।
दरअसल, सक्ती पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि करन भिंडवानी सक्ती में बंधवा तालाब पचरी में आईपीएल के मैचों में अपने मोबाईल के माध्यम से आनलाईन सट्टे का दाव लगवा कर जुआ खेला रहा है। साथ ही निखिल शर्मा बंधवा तालाब के पास आईपीएल में सट्टा खिला रहा है।
IPL Satta King Arrested: सूचना के बाद पुलिस ने दोनों जगहों में दबिश दी, जहां दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ व मोबाईल की जांच की गई। इस दौरान दोनों को सट्टा खिलाते व मोबाईल में भी सट्टे संबंधित चैटिंग पाई गई, जिस पर दोनों के खिलाफ धारा 07 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया गया।