Sakti News: रंगे हाथों पकड़ा गया गरीबों का राशन गबन करने वाला दुकान संचालक, SDM ने दिए कार्रवाई के निर्देश |

Sakti News: रंगे हाथों पकड़ा गया गरीबों का राशन गबन करने वाला दुकान संचालक, SDM ने दिए कार्रवाई के निर्देश

Sakti News: रंगे हाथों पकड़ा गया गरीबों का राशन गबन करने वाला दुकान संचालक, SDM ने दिए कार्रवाई के निर्देश

Edited By :   |  

Reported By: Netram Baghel

Modified Date: July 10, 2024 / 07:22 PM IST
,
Published Date: July 10, 2024 7:22 pm IST

सक्ति। Sakti News:  पीडीएस चावल की अफरा तफरी करते सक्ती एसडीएम अरुण सोम ने दुकान संचालक को रंगे हाथों पकड़ा है।  जानकारी के मुताबिक, पीडीएस दुकान संचालक सरकारी राशन को व्यापारी को बेच रहा था। आज तड़के सुबह व्यापारी की पिकअप में सरकारी चावल लोड करा रहा था। इसकी सूचना मिलते ही एसडीएम सहित खाद्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की।

Read More: Radhika Merchant Haldi Look: करोड़ों की ज्वेलरी छोड़ फूलों से सजी अंबानी परिवार की लाडली बहू, हल्दी सेरेमनी में पहना मोगरे के फूलों से बना खास दुपट्टा

जानकारी के मुताबिक, सक्ती एसडीएम अरुण सोम को कई दिनों से पीडीएस चावल की अफरा-तफरी होने की शिकायत मिल रही थी। जिसपर एसडीएम ने राजस्व और खाद्य विभाग की टीम के साथ आज सुबह 5 बजे 55 बोरी पीडीएस चावल से भरी पिकअप को जब्त किया है। जब्त पीडीएस चावल को पिकअप के साथ सक्ती थाना के सुपुर्द किया गया है।

Read More: PM Modi Austria Visit: ऑस्ट्रिया दौरे पर पीएम मोदी, चांसलर के साथ की द्विपक्षीय बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा 

Sakti News: बताया जा रहा है कि राजापारा स्थित महामाया पीडीएस दुकान के संचालक द्वारा पीडीएस चावल की 55 बोरियों को बेचने के लिए पिकअप मे लोड कराया गया था। इसी बीच राजस्व व खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमार कार्रवाई कर पिकअप को जब्त कर लिया। पीडीएस दुकान संचालक पर कार्रवाई की बात कही जा रही है।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers