सक्ती। Sakti News: मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम छपोरा में एक फर्जी एसबीआई बैंक शाखा चलाने वाले मास्टरमाइंड को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया गया कि, आरोपी ने बैंक में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की है। इसके साथ ही ठगी के इस गिरोह में 8 अन्य आरोपियों के संलिप्त होने का खुलासा हुआ है।
वहीं पुलिस से मिली के अनुसार, आरोपी ने बैंक शाखा में कर्मचारियों की फर्जी नियुक्ति की थी। वह लोगों को एसबीआई में नौकरी लगाने का झांसा देकर उन्हें ट्रेनिंग देता था और पैसे वसूलता था। ठगी के इस गिरोह में 8 अन्य आरोपियों की संलिप्तता का भी खुलासा हुआ है।
Sakti News: इस मामले में लोगों से ठगी किए रकम में से कुल रकम 6,60,000 रुपए अलग-अलग यूपीआई आईडी से प्राप्त करना, जिस रकम से अपने नाम पर सेकंड हैंड कार आई-20 CG — 10 W 7400 को खरीदना तथा बचे हुए रकम में कुछ रकम को मामले में सहयोगी अन्य साथी को दे देना, तथा vivo कंपनी का नया मोबाइल भी खरीदना,तथा घटना में प्रयुक्त वन प्लस एवम अन्य फोन को तथा ठगी रकम से खरीदा गया कार आई-20 क्रमांक CG 10 W 7400 को जब्त किया गया है। फिलहाल आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।