Sakti News: बैंक में फर्जी कर्मचारियों की नियुक्ति करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी |

Sakti News: बैंक में फर्जी कर्मचारियों की नियुक्ति करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी

Sakti News: बैंक में फर्जी कर्मचारियों की नियुक्ति करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी

Edited By :  
Modified Date: October 5, 2024 / 03:42 PM IST
,
Published Date: October 5, 2024 3:40 pm IST

सक्ती। Sakti News: मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम छपोरा में एक फर्जी एसबीआई बैंक शाखा चलाने वाले मास्टरमाइंड को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया गया कि, आरोपी ने बैंक में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की है। इसके साथ ही ठगी के इस गिरोह में 8 अन्य आरोपियों के संलिप्त होने का खुलासा हुआ है।

Read More: पीएम मोदी ने किसानों के खाते में ट्रांसफर किए किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त, सीएम साय बोले- आज सार्थक हो रहा ‘जय जवान-जय किसान’

वहीं पुलिस से मिली के अनुसार, आरोपी ने बैंक शाखा में कर्मचारियों की फर्जी नियुक्ति की थी। वह लोगों को एसबीआई में नौकरी लगाने का झांसा देकर उन्हें ट्रेनिंग देता था और पैसे वसूलता था। ठगी के इस गिरोह में 8 अन्य आरोपियों की संलिप्तता का भी खुलासा हुआ है।

Read More: Amethi Family Murder Case: सीएम योगी ने की अमेठी हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात, दिया हर संभव सहायता का आश्वास

Sakti News: इस मामले में लोगों से ठगी किए रकम में से कुल रकम 6,60,000 रुपए अलग-अलग यूपीआई आईडी से प्राप्त करना, जिस रकम से अपने नाम पर सेकंड हैंड कार आई-20 CG — 10 W 7400 को खरीदना तथा बचे हुए रकम में कुछ रकम को मामले में सहयोगी अन्य साथी को दे देना, तथा vivo कंपनी का नया मोबाइल भी खरीदना,तथा घटना में प्रयुक्त वन प्लस एवम अन्य फोन को तथा ठगी रकम से खरीदा गया कार आई-20 क्रमांक CG 10 W 7400 को जब्त किया गया है। फिलहाल आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो