Reported By: Neha Kesharwani
,Sakti Latest Crime News : सक्ती: जिले के मालखरौदा पुलिस ने साली की अश्लील फोटो वायरल कर बदनाम करने के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी सरोज डड़सेना रायगढ़ जिले के पुसौर थाना क्षेत्र के तुसलदा गांव का निवासी है। उसने यह कृत्य अपनी पत्नी से तलाक के बाद ससुराल पक्ष को बदनाम करने के उद्देश्य से किया।
आरोपी ने साली की तस्वीर को एडिट कर उसे अश्लील बनाया और फिर उस फोटो के पोस्टर बनवाकर गांव की दीवारों पर चिपका दिया। इस घिनौनी हरकत से पीड़िता ने मालखरौदा थाना में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 509(ख) के तहत मामला दर्ज किया।
मालखरौदा पुलिस ने तुरंत इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तलाश शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी रायगढ़ में छिपा हुआ है। इसके बाद, एक विशेष अभियान चलाकर पुलिस ने आरोपी सरोज डड़सेना को रायगढ़ से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में सरोज ने स्वीकार किया कि उसने अपनी पत्नी से तलाक के बाद ससुराल पक्ष से बदला लेने के उद्देश्य से इस शर्मनाक हरकत को अंजाम दिया। उसने यह भी बताया कि ससुराल वालों को बदनाम करने के लिए उसने यह कदम उठाया।
Read Also: Year Ender 2024 : साय सरकार के कामकाज के लिए जाना जाएगा साल 2024, पूरे किए गए बड़े-बड़े वादे
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को मालखरौदा थाना लाया गया, जहां से उसे न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेशानुसार, आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। मालखरौदा पुलिस ने अपने त्वरित और सख्त कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश दिया है कि इस तरह के घृणित कार्यों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।