PM Modi Speech: पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर बोला हमला, कहा- इंडी गठबंधन को भी सबक सिखाना है... | PM Modi Speech

PM Modi Speech: पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर बोला हमला, कहा- इंडी गठबंधन को भी सबक सिखाना है…

PM Modi Speech: पीएम मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर आए हुए हैं, पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर बोला हमला, कहा इंडी गठबंधन को भी सबक सिखाना है...

Edited By :  
Modified Date: April 23, 2024 / 04:16 PM IST
,
Published Date: April 23, 2024 4:16 pm IST

PM Modi Speech: सक्ती। पहले चरण में बस्तर का चुनाव निबटने के बाद छत्तीसगढ़ में अब दूसरे चरण का लोकसभा चुनाव होना है। 26 अप्रैल को दूसरे चरण के राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होने है। वहीं, अब दूसरे चरण के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारकों का छत्तीसगढ़ दौरा हो रहा है। इसी बीच आज पीएम मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर आए हुए हैं।

Read more: PM Modi Speech: ‘मोदी को कोई कुछ नहीं कर सकता, माताएं-बहनें ही मेरा रक्षा कवच हैं..’, विशाल जनसभा में बोले PM मोदी 

जेठा में सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी ने देश को पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति देने का काम किया। आदिवासियों की घोर विरोधी कांग्रेस ने आदिवासी बेटी राष्ट्रपति का भी विरोध किया, अपमान किया। बाबा साहब अम्बेडकर का अपमान किया। भारत के संविधान के साथ छेड़छाड़ है। गोवा में संविधान नहीं चलेगा, ये जम्मू के लोग भी कहते थे। मोदी आत्मनिर्भर भारत की बात करता है। कांग्रेस के लोग इसका भी विरोध करते हैं।

यहां कांग्रेस वाले कहते हैं मोदी का सिर फोड़ देंगे। जब तक मेरे देश की माताएं बहनें बैठी हैं कोई मेरा कुछ नहीं कर सकता। कांग्रेस के नेता ने मोदी समाज को ओबीसी समाज को गालियां दी थीं। अब मेरा सिर फोड़ने की बात कह रहे हैं। यहां कांग्रेस के एक नेता कहते हैं मोदी मर जाए। जहां 140 करोड़ जनता का साथ होता है वहां मौत भी मात खा जाए। ये जितनी भी गाली धमकी, मारने मरने सिर फोड़ने की बात करें। जब तक आपका सुरक्षा कवच है कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

Read more: PM Modi In CG : पीएम मोदी ने नेता प्रतिपक्ष महंत के लाठी मारने वाले बयान पर किया पलटवार, उन्हीं के घर में कह दी ये बात 

PM Modi Speech: कांग्रेस के लोग केवल घिसा पिटा टेप चलाते हैं, संविधान बदलने वाला है, बाबा साहब भी आयेंगे तब भी ये नहीं होने देंगे। इंडी गठबंधन को भी सबक सिखाना है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें- https://www.facebook.com/IBC24News

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers