PM Modi Speech: सक्ती। पहले चरण में बस्तर का चुनाव निबटने के बाद छत्तीसगढ़ में अब दूसरे चरण का लोकसभा चुनाव होना है। 26 अप्रैल को दूसरे चरण के राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होने है। वहीं, अब दूसरे चरण के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारकों का छत्तीसगढ़ दौरा हो रहा है। इसी बीच आज पीएम मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर आए हुए हैं।
जेठा में सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी ने देश को पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति देने का काम किया। आदिवासियों की घोर विरोधी कांग्रेस ने आदिवासी बेटी राष्ट्रपति का भी विरोध किया, अपमान किया। बाबा साहब अम्बेडकर का अपमान किया। भारत के संविधान के साथ छेड़छाड़ है। गोवा में संविधान नहीं चलेगा, ये जम्मू के लोग भी कहते थे। मोदी आत्मनिर्भर भारत की बात करता है। कांग्रेस के लोग इसका भी विरोध करते हैं।
यहां कांग्रेस वाले कहते हैं मोदी का सिर फोड़ देंगे। जब तक मेरे देश की माताएं बहनें बैठी हैं कोई मेरा कुछ नहीं कर सकता। कांग्रेस के नेता ने मोदी समाज को ओबीसी समाज को गालियां दी थीं। अब मेरा सिर फोड़ने की बात कह रहे हैं। यहां कांग्रेस के एक नेता कहते हैं मोदी मर जाए। जहां 140 करोड़ जनता का साथ होता है वहां मौत भी मात खा जाए। ये जितनी भी गाली धमकी, मारने मरने सिर फोड़ने की बात करें। जब तक आपका सुरक्षा कवच है कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
PM Modi Speech: कांग्रेस के लोग केवल घिसा पिटा टेप चलाते हैं, संविधान बदलने वाला है, बाबा साहब भी आयेंगे तब भी ये नहीं होने देंगे। इंडी गठबंधन को भी सबक सिखाना है।
Follow us on your favorite platform: