Notice issued to Malkharoda BMO |

Notice issued to Malkharoda BMO: मालखरौदा प्रभारी बीएमओ को नोटिस जारी, 3 दिन के अंदर मांगा जवाब

Notice issued to Malkharoda BMO: मालखरौदा प्रभारी बीएमओ को नोटिस जारी, 3 दिन के अंदर मांगा जवाब Sakti BMO Santosh Kumar Patel

Edited By :  
Modified Date: October 22, 2024 / 01:59 PM IST
,
Published Date: October 22, 2024 1:56 pm IST

Notice issued to Malkharoda BMO: सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के मालखरौदा में पदस्थ प्रभारी बीएमओ संतोष पटेल को कलेक्टर ने नोटिस जारी कर दिया है। बता दें कि डॉक्टर ने बीएमओ की शिकायत कलेक्टर से की थी। बीएमओ पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था। साथ ही महिला चिकित्सा अधिकारियों ने वाट्सएप कॉल करके पैसे मांगने के भी आरोप लगाए थे।

Read More: Chhattisgarh Media Team Tripura Tour: छत्‍तीसगढ़ की 14 सदस्‍यीय मीडिया टीम त्रिपुरा के लिए रवाना, राज्‍य की कला, संस्‍कृति और विरासत को जानने का मिलेगा मौका 

महिला चिकित्सा अधिकारियों ने यह आरोप भी लगाया है कि, कार्यालयीन समय के बाद व्यक्तिगत रूप से अकेले अपना निजी निवास डभरा, तो कभी सक्ती तथा मालखरौदा में मिलने के लिए बार-बार बुलाया जाता है। उनके द्वारा चिकित्सा अधिकारियों से वेतन आहरण के एवज में व्हाट्सप कॉल कर पैसे की मांग की जाती है और अनुपस्थित चिकित्सकों के वेतन आहरण हेतु भी पर्सनल बुलाकर पैसे की मांग की जा रही है। पैसे नहीं देने की स्थिति में सेवा समाप्त करने की धमकी दी जा रही है।

Read More: Petrol Pump Closed Latest News: कल से बंद हो जाएंगे सभी पेट्रोल पंप? बूंद-बूंद पेट्रोल-डीजल के लिए तरसेंगे बाइक-कार चालक, अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान

डाक्टर्स का यह भी दावा है कि, कार्रवाई न होने से प्रभारी बीएमओ का मनोबल बढ़ा हुआ है। महिला चिकित्सा अधिकारियों ने बीएमओ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तत्काल मुख्यालय से हटाने की मांग की थी, जिसके बाद कलेक्टर ने  नोटिस जारी कर 3 दिन के अंदर जवाब देने को कहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp