Sakthi news: कलेक्टर ने ली BEO और प्राचार्यों की बैठक, इस काम के एवज में 18 स्कूलों के प्राचार्यों को भेजा नोटिस

कलेक्टर ने इस काम के एवज में 18 स्कूलों के प्राचार्यों को भेजा नोटिस Collector issued notice to principals of 18 schools

  •  
  • Publish Date - May 22, 2023 / 02:57 PM IST,
    Updated On - May 22, 2023 / 02:58 PM IST

सक्ति। कलेक्टर ने बीईओ व प्राचार्यों की बैठक ली और साप्ताहिक मूल्यांकन न लिए जाने पर प्राचार्य को फटकार लगाई है। इसके साथ ही परीक्षा परिणाम कमजोर आने पर 18 स्कूलों के प्राचार्यों को नोटिस जारी कर कारण बताओ स्पष्टीकरण मांगी गई है।

read more: झीरम घाटी नक्सली हमले की दसवीं बरसी से पहले गरमाई राजनीति, बीजेपी प्रदेश महामंत्री ने लगाए गंभीर आरोप

कलेक्टर कार्यालय कक्ष में कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी व प्राचार्यों की बैठक ली गई। इस बैठक में साप्ताहिक मूल्यांकन कार्यो में लापरवाही को लेकर दतौद प्राचार्य को कड़ी फटकार लगाई।साथ ही परीक्षा परिणाम कमजोर आने वाले बालपुर , सिंघीतराई , पेंड्री , बालक हसौद , सीपत , कैथा , पिहरिद , कुरदा पोरथा सहित 18 स्कूलों के प्राचार्यों को नोटिस जारी कर कारण बताओ कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। IBC24 से नेतराम बघेल की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें