CG Police Transfer List Today

इस जिले के पुलिस विभाग में 39 पुलिसकर्मियों का तबादला, पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने जारी की सूची..

Edited By :  
Modified Date: July 18, 2023 / 10:26 PM IST
,
Published Date: July 18, 2023 10:24 pm IST

सक्ती: नवगठित जिला सक्ती के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। जिला पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे के निर्देश व अनुशंसा पर जिला एसपी कार्यालय ने 39 पुलिसकर्मियों के तबादले की सूची जारी की है। इस तबादले से प्रभावित होने वालों में 5 प्रधान आरक्षक और 34 आरक्षक शामिल है। (CG Police Transfer List Today) सूची के अनुसार प्रधान आरक्षक बिंदू मति राज का नगरदा थाना, किशन राज को चंद्रपुर थाना, प्रधान आरक्षक नान्हुराम उरांव नगरदा थाना, पवन शुक्ला डभरा थाना, राकेश राठौर जैजेपुर थाना और प्रधान आरक्षक सूरज सिदार डभरा थाना भेजे गए है। (CG Police Transfer List Today)

PM मोदी बोले – विपक्ष ने अपनी एक ही पहचान बना ली है, हमें गाली देना और नीचा दिखाना…

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers