सक्ती: CG News , चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव का आमरण अनशन 52 घंटे बाद समाप्त हुआ। जिसमें जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू भी उनके साथ मौजूद रहे। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यादव को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया। अनशन का मुख्य उद्देश्य पीएम आवास योजना के तहत लाभार्थियों को मुफ्त रेत उपलब्ध कराने की मांग थी। ताकि गरीबों को इस योजना का अधिक से अधिक लाभ मिल सके।
विधायक का आरोप है कि राज्य सरकार ने आवास निर्माण के लिए निःशुल्क रेत देने का वादा किया था। मगर सक्ती जिले के अधिकारी आवास निर्माण के लिए ट्रैक्टरों के परिवहन पर कार्रवाई कर रहे हैं। जबकि जिले के नदियों में बड़े स्तर पर चैन माउंटेन से रेत उत्खनन कर धड़ल्ले से हाइवा पर रेत परिवहन हो रही है। मगर ऐसे लोगों को खुली छूट मिली हुई है। जबकि छोटे ट्रैक्टरों पर कार्रवाई हो रही है। जिसे लेकर जिले के अधिकारियों के पास पहुँचे हुए थे और जब उनकी बातें नहीं सुनी तब वह नाराज हो गए और आमरण अनशन पर बैठ गए।
विधायक का कहना है कि आवास निर्माण के लिए फ्री में रेत दें, ट्रैक्टरों के परिवहन पर कार्रवाई बंद करें। बड़े स्तर पर चैन माउंटेन पर हो रही उत्खनन व बिना रॉयल्टी के हाइवा गाड़ियों से गिट्टी परिवहन हो रही है उस पर कार्रवाई करें। विधायक 28 अक्टूबर दोपहर 1 बजे से आमरण अनशन पर बैठे हुए थे।
शुरू दिन देर रात जिला प्रशासन द्वारा मनाने की कोशिशें की गई थी। कलेक्टर भी मनाने पहुंचे हुए थे, मगर विधायक मानने को तैयार नहीं हुए थे अनशन के दूसरे दिन विधायक के स्वास्थ्य निरीक्षण किया गया था तब बीपी लो और पानी कम थी। आज तीसरे दिन पूर्व सीएम भूपेश बघेल अनशन में पहुंचे और जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया।
आज अनशन में जांजगीर विधायक व्यास कश्यप, जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू भी पहुंचे हुए थे। कांग्रेस पार्टी के दोनों विधायक, रामकुमार यादव और बालेश्वर साहू ने लगातार सत्ता पक्ष भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाए कि वह आम जनता के हितों को अनदेखी कर रही है। उनका कहना था कि सरकार गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए योजनाएं बनाती है, परंतु जमीनी स्तर पर उन्हें लागू करने में असफल हो रही है।
कांग्रेस विधायकों ने रेत जैसी बुनियादी चीजों को मुफ्त उपलब्ध कराने की मांग करते हुए इसे गरीब जनता के प्रति सरकार की जिम्मेदारी बताया। दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए अनशन समाप्त करने का निर्णय लिया गया, ताकि इस त्यौहार पर किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न न हो और सभी लोग इसे हर्षोल्लास के साथ मना सकें।