Reported By: Netram Baghel
,Sakti News/ Image Credit: IBC24
सक्ती। Sakti News: सक्ती जिले के चंद्रपुर में एक बंगाली झोला छाप डॉक्टर की गुंडागर्दी सामने आया जहां किसी बात को लेकर डॉक्टर ने एक युवक पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और वह फरार हो गया। हमले से युवक कुश कुमार यादव बुरी तरह से घायल हो गए और गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए रायगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इलाज जारी है। मामले में चंद्रपुर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है अभी तक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
पूरा मामला जो है चंद्रपुर वार्ड नंबर 9 का है जहां एक झोलाछाप बंगाली डॉक्टर के गुंडागर्दी सामने आया है। उसके हौसले इतने बुलंद है कि, उसे कानून का कोई खौफ नहीं है और खुले आम एक युवक पर धारदार हथियार से प्राणघातक हमला कर दिया, जिससे युवक लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।
Sakti News: वहीं आनन-फानन में घायल युवक को इलाज के लिए रायगढ़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां युवक का इलाज जारी है। मिली जानकारी के अनुसार, घायल युवक का नाम कुश कुमार यादव बताया जा रहा है। वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार बताए जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।