SAIL announces Diwali bonus : भिलाई BSP समेत सेल की सभी इकाइयों में नियमित कर्मियों का बोनस तय हो चुका है। वहीं उत्पादन और निर्माण में बराबर की भागीदारी करने वाले ठेका श्रमिकों के लिए अब तक कोई पहल नहीं की गई है।
Read More: सुरक्षित नहीं नाबालिग, एक साल में गायब हुईं 7251 लड़कियां, आखिर कहां गई ये बेटियां?
BSP प्रबंधन ने सर्कुलर जारी कर ठेकेदारों से कह दिया है कि साल 2020-2021 का बोनस 30 अक्टूबर से पहले ठेका मजदूरों को दे दिया गया है। मजदूर मांग कर रहे हैं कि जिस तरह से त्योहार से पहले नियमित कर्मियों को बोनस दिया जाता है, उसी तरह से ठेका मजदूरों को भी समय पर बोनस दिया जाए। इसके अलावा ठेकेदार पर अटेंडेंस में गड़बड़ी कर श्रमिकों के बोनस भुगतान में हर साल धांधली का आरोप लग रहा है।