Sai Govt Schemes For Youth: साय सरकार के योजना ले नवा अंजोर.. युवा मन अब होवत हे सजोर, इन योजनाओं से संवर रहा छत्तीसगढ़ का भविष्य

साय सरकार के योजना ले नवा अंजोर.. युवा मन अब होवत हे सजोर, Sai Govt Schemes For Youth: These schemes are shaping future of Chhattisgarh

  •  
  • Publish Date - October 28, 2024 / 02:20 PM IST,
    Updated On - October 28, 2024 / 03:11 PM IST

रायपुरः Sai Govt Schemes For Youth युवा किसी भी प्रदेश के विकास की आधारशिला होते हैं। कहते हैं कि जिस ओर जवानी चलती है, उस ओर जमाना चलता है। दुनिया में जहां भी बदलाव हुए हैं, वहां तरुणाई ने हमेशा नेतृत्व किया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अगुवाई वाली छत्तीसगढ़ सरकार भी प्रदेश के भविष्य के संवारने में जी-जान से जुटी हुई है। युवाओं के हित में साय सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं, जो उनके सुनहरे भविष्य के लिए काफी अहम साबित हो रहे हैं। अपने अल्प कार्यकाल में ही साय सरकार ने छत्तीसगढ़िया युवाओं का दिल जीत लिया है। तो चलिए जानते हैं कि युवाओं के लिए साय सरकार ने आखिर क्या-क्या फैसलें लिए हैं:-

Read More : Sai Govt Schemes For Tribals: संवर रहा हमारा छत्तीसगढ़, आर्थिक रूप से सक्षम हो रहे प्रदेश के आदिवासी, साय सरकार की ये योजनाएं बनी संजीवनी

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना

जब युवा आर्थिक रूप से सक्षम होते हैं तो निश्चित रूप से प्रदेश आर्थिक रूप से सक्षम होते हैं। यही वजह है कि साय सरकार प्रदेश में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना संचालित कर रही है। छत्तीसगढ़ के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने तथा उन्हें आर्थिक रूप से स्वतंत्र एवं स्वावलंबी बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा यह योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के युवाओं को स्वरोजगार के लिए बैंकों से 2 लाख से 25 लाख रुपए तक की लोन उपलब्ध कराती है। खास बात यह है कि इस योजना के द्वारा दी जाने वाली ऋण धनराशि युवा तथा युवतियों के लिए समान रूप से कार्यान्वित है। प्रदेश के कई युवा इसके माध्यम से स्वरोजगार के लिए लोन लेकर खुद का व्यवसाय कर रहे हैं और आर्थिक रूप से सक्षम हो रहे हैं।

Read More : Manas Sinha Resigned From Congress: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने पार्टी से दिया इस्तीफा, त्याग पत्र में बताई वजह 

स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना

साय सरकार एक ओर जहां युवाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने का प्रयास कर रही है तो दूसरी ओर उनके अंदर छिपी प्रतिभाओं को भी सामने लाने में जुटी हुई है। साय सरकार इसके लिए स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना संचालित कर रही है। सबसे खास बात यह है कि यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों के लिए है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को खेलकूद, रोजगार प्रशिक्षण, बौद्धिक, कौशल वृद्धि आदि कार्यक्रम से जोड़कर उनकी प्रतिभाओं निखारकर राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित किया जाए। इसके अंतर्गत साल भर कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं को नशे सहित अन्य कुरीतियों और बुराइयों से भी दूर रहने की अपील की जाती है। सरकार ने इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए बजट में भी राशि का प्रावधान किया है।

Read More : CG SI Bharti 2018 Result: खत्म हुआ इंतजार, छत्तीसगढ़ एसआई भर्ती परीक्षा 2018 का रिजल्ट जारी, अपना परिणाम देखने यहां क्लिक करें अभ्यर्थी 

उद्यम क्रांति योजना

ऐसे बहुत से युवा हैं, जो बेरोजगारी की स्थिति से जूझ रहें हैं और आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वे अपना खुद का कोई व्यवसाय भी शुरू नहीं कर पाते। साय सरकार इन युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना शुरू की है। इस योजना के माध्यम से सरकार छत्तीसगढ़ के युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए ब्याजमुक्त ऋण उपलब्ध करा रही है। इसके अलावा प्राप्त ऋण पर 50% की सब्सिडी भी दे रही। अर्थात इस योजना के तहत जितना लोन मिलता है, उसका 50% पैसा सरकार अपनी तरफ से दे रही है।

खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रही साय सरकार

साय सरकार प्रदेश के खेल प्रतिभाओं को लगातार प्रोत्साहित कर रही है। एक ओर जहां ग्रामीण स्तर खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही है। वहीं दूसरी ओर युवा उत्सव का भी आयोजन कर रही है। इतना ही नहीं सरकार ने युवाओं के लिए एक नया युवा आयोग भी बनाया है। साय सरकार ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को भी आगे लाने के लिए प्रतिबद्ध है। विकासखण्ड स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक युवा उत्सव का आयोजन, स्वतंत्रता दौड़, युवा सप्ताह जैसे कार्यक्रम लगातार आयोजित हो रहे हैं। बीतें दिनों सरकार ने छत्तीसगढ़ खेल अलंकरण समारोह का आयोजन किया था। इस दौरान साल 2021-22 और 2022-23 के लिए 97 खिलाड़ियों को 76 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी गई। वहीं पदक विजेता 502 खिलाड़ियों को 60.33 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।

Read More : Akash Sharma Nomination will Cancel? रद्द होगा कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा का नामांकन? ‘दो-दो जगहों से वोटर लिस्ट में है नाम’ शिकायत लेकर निर्वाचन आयोग पहुंची भाजपा

रोजगार एप का शुभारंभ

Sai Govt Schemes For Youth मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा की पहल पर प्रदेश के युवाओं को घर बैठे रोजगार पंजीयन की सुविधा मिल रही है। साथ ही रोजगारपरक सुविधाओं का लाभ भी मिल रहा है। राज्य सरकार छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोजगार हेतु सहायता प्रदान करने के लिए छत्तीसगढ़ रोजगार एप्प का शुभारंभ किया है। बेरोजगार युवाओं को मोबाइल एप्प के माध्यम से रोजगार हेतु पंजीयन की व्यवस्था, पहले से हो चुके पंजीयन का नवीनीकरण और नवीन सुविधाएं प्राप्त करने के लिए छत्तीसगढ रोजगार एप्प विकसित किया गया है। इससे छत्त्ीसगढ़ लाखों युवाओं को जिला रोजगार एवं स्व-रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जाने की आवश्यकता नहीं है। बार-बार ऑफिस जाकर लाईन लगने के झंझट से भी छुटकारा मिला है और घर बैठे इस एप्प के माध्यम से आवेदन किए गए युवाओं को पंजीयन के भौतिक सत्यापन हेतु जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में जाने की आवश्यकता नहीं है। सत्यापन आधार आधारित OTP के माध्यम से किया जाता है। रोजगार पंजीयन पत्रक कभी भी इस एप्प के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो