Sai Cabinet Ke Faisle: रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में महानदी भवन नवा रायपुर में मंत्रिपरिषद की बैठक अब खत्म हो गई है। मंत्रिपरिषद की ये बैठक सीएम साय की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर फैसले लिए गए।
मंत्रिपरिषद की बैठक में लोकतंत्र सेनानियों (मीसाबंदियों) की सम्मान निधि को फिर से प्रारंभ करने और बकाया राशि प्रदान करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। प्रदेश में 2018 की स्थिति में 430 लोकतंत्र सेनानियों/आश्रितों को प्रतिवर्ष करीब 9 करोड़ रूपए की सम्मान राशि प्रदान की जाती थी। 1 माह से कम निरुद्ध सेनानी को 8 हजार, 1 से5 तक जेल में रहने वाले को, 15 हजार, 5 साल से से ज्यादा समय तक निरुद्ध 25 हजार महीना मिलेगा। इसके साथ ही पिछले 5 साल के भी बकाया मिलेगा।
साय कैबिनेट में लिए गए ये अहम फैसले
CG News: सीएम साय ने सफाई कर्मियों के साथ बांटी…
16 hours ago