Sachin Pilot met Devendra Yadav in jail

Sachin Pilot Met Devendra Yadav : सचिन पायलट ने जेल में की देवेंद्र यादव से मुलाकत, बलौदाबाजार हिंसा को बताया शासन- प्रशासन की नाकामी

Sachin Pilot Met Devendra Yadav : कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट रायपुर स्थित केंद्रीय जेल पहुंचे और वहां विधायक देवेंद्र यादव से मुलाकत

Edited By :   |  

Reported By: Saurabh Singh Parihar

Modified Date: August 23, 2024 / 05:05 PM IST
,
Published Date: August 23, 2024 5:04 pm IST

रायपुर : Sachin Pilot Met Devendra Yadav : छत्तीसगढ़ की राजनीति में शनिवार 17 अगस्त से खलबली मची हुई है। ऐसा इसलिए क्योंकि, बलौदाबाजार हिंसा मामले में बलौदाबाजार पुलिस ने भिलाई के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया था। इसके बाद कोर्ट ने विधायक यादव को तीन दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा था और 20 अगस्त को पुलिस ने विधायक यादव की रिमांड 7 दिनों के लिए बढ़ा दी थी।

यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi in Kashmir: ‘राहुल गांधी कश्मीर में खुले में घूम रहे, उन्हें ये बदलाव महसूस करना चाहिए’.. जानें किस BJP नेता ने दी नसीहत

सचिन पायलट ने की देवेंद्र यादव से मुलाकत

Sachin Pilot Met Devendra Yadav : विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के बाद से ही कांग्रेस लगातार सत्ता पक्ष पर हमला बोल रही है। कांग्रेस का आरोप है कि, देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी राजनीतिक षड्यंत्र के तहत की गई है। वहीं शुक्रवार दोपहर को छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट रायपुर स्थित केंद्रीय जेल पहुंचे और वहां विधायक देवेंद्र यादव से मुलाकत की। इस दौरान उन्हके साथ पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत कई कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : CG News : प्रिंसिपल ने छात्रों के माथे से मिटाई तिलक, छात्रों के साथ VHP और बजरंग दल ने खोला मोर्चा, कर दी ये बड़ी मांग 

बलौदाबाजार हिंसा शासन- प्रशासन की नाकामी

Sachin Pilot Met Devendra Yadav : मुलाक़ात के बाद सचिन पायलट ने कहा कि, विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी राजनीतिक षड्यंत्र के तहत हुई है। बिना किसी तथ्य के उनपर कई धाराएं लगाई गई है। प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने आगे कहा कि, बलौदाबाजार हिंसा शासन- प्रशासन की नाकामी है। सरकार ST- SC को संरक्षण नहीं दे पा रही है। सरकार की जबरन कार्रवाई को हम जनता के सामने लेकर जाएंगे। इतना ही नहीं सचिन पायलट ने आगे कहा कि, विधायक देवेंद्र यादव को कुछ परेशानी है। जिसकी जांच के लिए ब्लड सैंपल लिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद उनके स्वास्थ्य की जानकारी सभी से साझा की जाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp