Reported By: Saurabh Singh Parihar
,Sachin Pilot Met Devendra Yadav
रायपुर : Sachin Pilot Met Devendra Yadav : छत्तीसगढ़ की राजनीति में शनिवार 17 अगस्त से खलबली मची हुई है। ऐसा इसलिए क्योंकि, बलौदाबाजार हिंसा मामले में बलौदाबाजार पुलिस ने भिलाई के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया था। इसके बाद कोर्ट ने विधायक यादव को तीन दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा था और 20 अगस्त को पुलिस ने विधायक यादव की रिमांड 7 दिनों के लिए बढ़ा दी थी।
Sachin Pilot Met Devendra Yadav : विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के बाद से ही कांग्रेस लगातार सत्ता पक्ष पर हमला बोल रही है। कांग्रेस का आरोप है कि, देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी राजनीतिक षड्यंत्र के तहत की गई है। वहीं शुक्रवार दोपहर को छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट रायपुर स्थित केंद्रीय जेल पहुंचे और वहां विधायक देवेंद्र यादव से मुलाकत की। इस दौरान उन्हके साथ पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत कई कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे।
Sachin Pilot Met Devendra Yadav : मुलाक़ात के बाद सचिन पायलट ने कहा कि, विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी राजनीतिक षड्यंत्र के तहत हुई है। बिना किसी तथ्य के उनपर कई धाराएं लगाई गई है। प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने आगे कहा कि, बलौदाबाजार हिंसा शासन- प्रशासन की नाकामी है। सरकार ST- SC को संरक्षण नहीं दे पा रही है। सरकार की जबरन कार्रवाई को हम जनता के सामने लेकर जाएंगे। इतना ही नहीं सचिन पायलट ने आगे कहा कि, विधायक देवेंद्र यादव को कुछ परेशानी है। जिसकी जांच के लिए ब्लड सैंपल लिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद उनके स्वास्थ्य की जानकारी सभी से साझा की जाएगी।