घोटालों पर घमासान! BJP का वार… CM बघेल का पलटवार

Ruckus on scams! BJP's war... CM Baghel's counterattack

  •  
  • Publish Date - September 30, 2021 / 10:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

This browser does not support the video element.

रायपुरः छत्तीसगढ़ दौरे पर आए भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सीटी रवि प्रदेश की कांग्रेस सरकार को घेरते-घेरते कुछ ऐसी तुलना कर गए। कुछ ऐसे आरोप लगा गए, जिसे लेकर प्रदेश के सियासी गलियारे में वार-पलटवार शुरू हो गया। सीटी रवि ने प्रदेश में कथित गोबर घोटाला का जिक्र करते हुए उसकी तुलना बिहार में हुए चारा घोटाले से करते हुए। लालू यादव तक का जिक्र कर दिया। इस पर मोर्चा संभाला खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने। उन्होंने भाजपा पर करारा पलटवार कर बीती रमन सरकार में हुए नान घोटाले से लेकर नसबंदी घोटाले तक की लिस्ट याद दिलाई।

read more : नेचुरल गैस की कीमतों में 62 प्रतिशत की बढ़ोतरी, एक अक्टूबर से लागू होगा नया दर

प्रदेश सरकार को लेकर ये है भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सीटी रवि का वो बयान जिसपर अब दोनों पक्षों में तीखी बहस छिड़ गई है। दरअसल, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सीटी रवि और नेता प्रतिपक्ष धरामलाल कौशिक भिलाई में भाजपा के सेवा ही समर्पण अभियान के तहत आयोजित एक संगोष्ठि कार्यक्रम के मंच पर बोल रहे थे। जहां सीटी रवि ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए एक विवादित बयान दे दिया। उन्होंने बिहार में चारा घोटाले से छत्तीसगढ़ की तुलना करते हुए कहा कि लालू के घोटाले के रिकॉर्ड तोड़ने का काम भूपेश बघेल कर रहें हैं।

read more : ग्रामीणों ने शादीशुदा महिला और युवक को नग्न कर पूरे गांव में घुमाया, जेठ, देवर और सरपंच थे शामिल, वीडियो किया वायरल

इधर, सीटी रवि के इस बयान पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जिस जगह पर सीटी रवि ने बयान दिया है। ठीक उसी जगह भाजपा नेता की गौशालों में सैकड़ों गायों की भूख की वजह से मौत हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार तो गोबर का भुगतान ऑनलाइन कर रही है। हम गोबर से बिजली भी पैदा करने जा रहे हैं। इसी का झटका जोर से भाजपा को लग रहा है।

read more :  बस्तर दशहरा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम भूपेश बघेल को दिया बस्तर दशहरा पर्व में शामिल होने का न्योता

जिस तरह और जिन शब्दों में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाए वो सुर्खियों में भी है और विवादों में भी है। इसी बयान पर तीखा पलटवार करते हुए कांग्रेस पार्टी पिछली भाजपा सरकार के 15 साल के कार्यकाल के घोटालों को गिना रही है। साफ है कि इस बयान के बाद इसपर छिड़ी बहस और आरोप-प्रत्यारोप जल्दी थमने वाला नहीं है।