संविधान दिवस पर हिन्दू विरोधी किताब को लेकर थाने में बवाल, हिन्दू धर्म सहित इस धार्मिक ग्रंथ पर गलत टिप्पणी का आरोप |

संविधान दिवस पर हिन्दू विरोधी किताब को लेकर थाने में बवाल, हिन्दू धर्म सहित इस धार्मिक ग्रंथ पर गलत टिप्पणी का आरोप

Ruckus over anti-Hindu book : मेले में छत्तीसगढ़ के बाहर से आए कुछ लोगों ने किताब का स्टॉल लगाया है। जिसमें बौद्ध धर्म के साथ-साथ कुछ हिन्दू धर्म विरोधी किताबें भी बिक रही थी और इसमें हिन्दू धर्म सहित रामायण को लेकर भी गलत टिप्पणी की गई थी।

Edited By :  
Modified Date: November 26, 2023 / 10:28 PM IST
,
Published Date: November 26, 2023 10:27 pm IST

Ruckus over anti-Hindu book: भिलाई। सँविधान दिवस पर भिलाई में हुए एक कार्यक्रम में बिकने आई हिन्दू विरोधी किताब को लेकर सुपेला थाना में जमकर बवाल हुआ। हिन्दुवादी संगठन के लोग किताब लेकर थाने पहुंचे औऱ् किताब के प्रकाशक और लेखक पर एफआईआर की मांग करने लगे। दो घंटे की गहमागहमी के बाद आखिरकर एफआईआर कर ली गई।

read more:Hardik Pandya traded to Mumbai Indians: IPL इतिहास की सबसे बड़ी ट्रेड! हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस में वापसी

इधर कार्यक्रम के आयोजक भी थाने पहुंचे औऱ् उन्होंने भी स्टॉल लगाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसी बीच थाना कैंपस में माहौल बिगड़ता देख एडिशनल एसपी सिटी अभिषेक झा, सीएसपी विश्वदीपक त्रिपाठी भी यहां पहुंचे। जिसके बाद हिन्दूवादी संगठनों के लोगों को समझाया औऱ् उनकी शिकायत पर थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने एफआईआर दर्ज की

read more: Disha Patani Sexy Video : Disha Patani ने व्हाइट ड्रेस में दिखाया क्लीवेज, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे मदहोश

हिन्दुवादी संगठन से पहुंची ज्योति शर्मा ने बताया कि इस मेले में छत्तीसगढ़ के बाहर से आए कुछ लोगों ने किताब का स्टॉल लगाया है। जिसमें बौद्ध धर्म के साथ-साथ कुछ हिन्दू धर्म विरोधी किताबें भी बिक रही थी और इसमें हिन्दू धर्म सहित रामायण को लेकर भी गलत टिप्पणी की गई थी। उन्होंने कहा कि वे अपने धर्म का प्रचार करें कोई परेशानी नहीं, लेकिन हिन्दू धर्म के विरोध में किताबें वे नहीं बेचने देंगे।