बारिश के चलते उफान पर है नदी-नाले, क्षतिग्रस्त हुआ पुल, लोगों को करना पड़ रहा परेशानी का सामना

bridge damaged due to rain : क्षेत्र में लगातार रूक रूक कर तेज बारिश के कारण छोटे बड़े नदी नाले सभी उफान पर है। इसी के चलते केशकाल

  •  
  • Publish Date - July 31, 2022 / 02:35 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

केशकाल : bridge damaged due to rain : क्षेत्र में लगातार रूक रूक कर तेज बारिश के कारण छोटे बड़े नदी नाले सभी उफान पर है। इसी के चलते केशकाल विधानसभा क्षेत्रांतर्गत बड़ेडोंगर के ग्राम उरंदाबेड़ा नाला पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया।

यह भी पढ़े : ED की पूछताछ में पार्थ चटर्जी ने किया बड़ा खुलासा, कहा – आलाकमान को पता था पैसों के बारे में! 

bridge damaged due to rain :  शुक्रवार को आसपास क्षेत्र में तेज बारिश हुई जिसके चलते पहाड़ों और जंगलों से होते हुए छोटे-छोटे नालों का पानी बडी तेज गति से आने के कारण पुलिया क्षतिग्रस्त हो गया। पुल का आधा हिस्सा पिछले साल ही से टूटा हुआ था, और एक साल से लोग बड़ी मुश्किल से इस पुल से आना जाना कर रहे थे। लेकिन इस बारिश ने लोगो का अगवामन पूर्ण रूप से बंद कर दिया। उरंदाबेड़ा का यहां मार्ग केशकाल और फरसगांव ब्लॉक मुख्यालय को जोड़ता है। अब इस पुल के टूटने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

यह भी पढ़े : एक बार फिर कोरोना की चपेट में आए इस देश के राष्ट्रपति, कुछ दिन पहले ही कोविड से हुए थे ठीक 

यह भी पढ़े : क्वार्टरफाइनल में पहुंची भारतीय मुक्केबाज लवलीना, मोहम्मद हसमुद्दीन ने भी दर्ज की जीत

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें