सूरजपुर: Surajpur Hatyakand छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या के मामले में पुलिस ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है। पुलिस अब फरार आरोपी को पकड़ने वालों के लिए ईनाम का ऐलान कर दिया है। फरार आरोपी को पकड़ने वाले को 50 हजार रुपए दिया जाएगा। वहीं एनकाउंटर करने पर एक लाख का ईनाम रखा है। संयुक्त पुलिस परिवार के संयोजक उज्जवल दीवान ने इसकी घोषणा की है।
बता दें कि सूरजपुर में हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख की पत्नी और बेटी की हत्या के मामले के आरोपी कुलदीप साहू अभी फरार चल रहा है। कुलदीप साहू की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं। पुलिस के कई अधिकारी इस पूरे मामले को लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। वहीं फरार आरोपी को पकड़ने वालों पर ईनाम भी घोषित कर दिया है।
आपको बता दें कि इस घटना को लेकर पुलिस ने अब NSUI जिला अध्यक्ष सीके चौधरी को पूछताछ के लिए बुलाया है। चूंकि इस मामले के आरोपी कुलदीप साहू NSUI का जिला महासचिव बताया जा रहा है। यही वजह हो सकती है कि पुलिस ने अब NSUI जिला अध्यक्ष सीके चौधरी को तलब किया है। पुलिस से जुड़े सूत्रों की मानें तो आरोपी कुलदीप साहू से जुड़े लोगों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। संदेह के आधार पर 4 से 5 लोगों पूछताछ के लिए बुलाया गया है। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
Follow us on your favorite platform: