रायपुरः University’s examination will be online राजधानी रायपुर स्थित पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। इस बार भी विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा ऑनलाइन होगी। विश्वविद्यालय की कार्य परिषद की बैठक में ऑनलाइन परीक्षा को लेकर रेगुलेशन पास कर दिया गया है।
Read more : राज्यसभा की छठी सीट के लिए भाजपा और शिवसेना आमने-सामने, महादिक और संजय पवार के बीच सीधा मुकाबला
कार्य परिषद की बैठक में ये फैसला वार्षिक परीक्षाओं के दौरान राज्य शासन के आदेश को मान्य करते हुए लिया गया है। बताया जा रहा है कि जल्द ही सेमेस्टर परीक्षा को लेकर टाइम टेबल जारी किया जाएगा
University’s examination will be online बता दें कि कोरोना के चलते राज्य सरकार ने वार्षिक परीक्षाओं को ऑनलाइन करवाने का आदेश दिया था। सरकार ने सत्र की सभी परीक्षाओं को ऑनलाइन मोड पर करवाने को कहा था। विश्वविद्यालय सरकार के इसी आदेश को मान रहा है और कार्य परिषद की बैठक में सेमेस्टर परीक्षा को ऑनलाइन करवाने को लेकर रेगुलेशन पास कर दिया है।
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षाओं में शामिल होने के लिए विद्यार्थी 6 जून तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। इसके बाद विलंब शुल्क 100 रुपए के साथ 7 से 12 जून तक ऑनलाइन फॉर्म भरने का अंतिम मौका दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि जल्द ही विश्वविद्यालय सेमेस्टर परीक्षाओं को लेकर समय-सारिणी जारी कर सकती है।