रावण बनाम राम, छिड़ा नया संग्राम ! क्या धर्म युद्ध है छत्तीसगढ़ का चुनाव ?

Ravan vs Ram : उन्होंने कहा कि ये एक धर्म युद्ध है, एक तरफ रावण की सेना है और दूसरी तरफ राम की सेना। इस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बीजेपी का चाल, चरित्र, चेहरा.. जनता जान चुकी है और भूपेश बघेल की सरकार में छत्तीसगढ़ में राम राज्य है।

  •  
  • Publish Date - March 10, 2023 / 11:18 PM IST,
    Updated On - March 10, 2023 / 11:18 PM IST

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव को लेकर बूथ को मजबूत करने में जुटी है। इसी कड़ी में रायपुर दक्षिण की बूथ सशक्तिकरण की बैठक में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने ऐसा बयान दिया है, जिसपर सियासी बहस छिड़ गई है। उन्होंने कहा कि ये एक धर्म युद्ध है, एक तरफ रावण की सेना है और दूसरी तरफ राम की सेना। इस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बीजेपी का चाल, चरित्र, चेहरा.. जनता जान चुकी है और भूपेश बघेल की सरकार में छत्तीसगढ़ में राम राज्य है।

रावण बनाम राम, छिड़ा नया संग्राम !
छग का धर्म युद्ध !
कौन रावण.. कौन राम ?

आज के सवाल

क्या धर्म युद्ध है छत्तीसगढ़ का चुनाव ?
क्या BJP है राम की सेना ?
कांग्रेस किस आधार पर रावण की सेना ?
राम Vs रावण के बयान का क्या होगा साइड इफेक्ट ?

किसने क्या कहा ?

बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री, छग
ये एक धर्म युद्ध है..
एक तरफ है रावण की सेना
एक तरफ है राम की सेना
रावण की सेना को हराने..
सैनिकों को कर रहे तैयार

विकास उपाध्याय, संसदीय सचिव
लोगों की भावना से खेलना चाहती है BJP
BJP का चाल, चरित्र, चेहरा उजागर
भूपेश बघेल की सरकार में राम राज्य